MMA चैंपियनशिप के अंतिम दिन प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

भिलाई में वॉरियर्स एकेडमी, प्रिंट मीडिया पार्टनर आज की जनधारा, और चैनल टीवी 27 news  द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ स्टेट एमएमए चैंपियनशिप के दूसरे दिन प्रतिभागियों में भारी जोश देखने को मिला.

फाइनल मैच में खिलाड़ीयों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को मुह तोड़ जवाब दिया. चैंपियनशिप आखरी दिन गोल्ड की रेस में फाइनलिस्ट खिलाडियों ने अपना दमखम दिखाया.. खेल में रायपुर और  भिलाई के खिलाडियों में काफी  जोरदार टक्कर देखने को मिली. मैच के अंतिम दिन भिलाई सुपेला के एसपी अभिषेक पल्लव मैच देखने वॉरियर्स एकेडमी पहुंचे जहा उन्होंने बच्चों के जोश को सराहा. जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया..

बता दे कि मैच में रायपुर भिलाई के अलावा छत्तीसगढ़ के 14 जिलों के खिलाड़ी आए हुए थे इसमें महिला खिलाड़ी ने भी मैच में अपनी प्रतिभा दिखाई वांटेड में के बाहर में दर्शकों की काफी फ्री देखने को मिली. एमएमए इंडिया के नेशनल प्रेसिडेंट शरीफ मोहम्मद बाबू ने वॉरियर्स एकेडमी के खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए उन्हें मेडल और सर्टिफिकेट बाटा.

मेडल और सर्टिफिकेट को लेकर खिलाडियों में अलग ही खुशी देखने को मिली. छत्तीसगढ़ स्टेट एमएमए चैंपियनशिप गोल्ड और सिल्वर मेडल प्राप्त प्रतिभागी अगले महीनें होने वाले उत्तर प्रदेश के लखनऊ में इंडिया एमएमए चैंपियनशिप शामिल होंगे. कई सीनियर खिलाड़ी नेशनल लेवल पर और इंटरनेशनल लेवल पर देश को रिप्रेजेंट करने के लिए तैयारी कर रहे हैं.  कई खिलाड़ी नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके है लेकिन उन्हें इस बार गोल्ड की आस है, जिसको देखते हुए खिलाड़ीयों ने अपनी प्रैक्टिस बढ़ा दी है.

सीनियर खिलाड़ी अपनी पूरी तैयारी कर रहे है. वही जूनियर खिलाड़ी उत्तर प्रदेश के लखनऊ में होने वाली प्रतियोगिता की तैयारी में जुट गए है. चैंपियनशिप का दूसरा दिन काफी रोमांचक रहा. अच्छे – अच्छे धुरंधर खिलाड़ियों ने अपना परफॉर्मेंस दिखाया. कई खिलाडियों ने कहा की उन्हें और भी प्रैक्टिस करने की जरूरत है. अभी गोल्ड मेडल लाना बाकी है.

अवनी नथानी ने इसके पूर्व जूनियर केटेगरी में ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किया था. उनका कहना है कि अभी इंडिया के लिए गोल्ड लाना बाकी है इसकी तैयारी पूरी है. अब इंटरनेशनल लेवल पर इंडिया का नाम रोशन करना है.

सौरभ कुर्रे ने कहा की बिल्कुल मैं बहुत खुश हूँ, मैंने अपने कोच का नाम रौशन किया है। मैं वॉरियर्स एकेडमी का नाम रौशन किया है । मेरी सारी ट्रेनिंग सारी मेहनत आज रंग लाई है। मैं बहुत खुश हूँ। मैंने नेशनल में ब्रांज मैडल निकाले है। इस बार का
स्टेट लेवल का गोल्ड मैडल भी है। अपनी कंट्री को इंटरनेशनल लेवल लेकर जाऊंगा।

कृष्णा पब्लिक स्कूल के चेयरमैन मदन मोहन त्रिपाठी भी दो दिवसीय छत्तीसगढ़ स्टेट एमएमए चैंपियनशिप में  मौजूद रहे. उन्होंने खिलाडियों के खेल की तारीफ तो की ही साथ ही कहा- वॉरियर्स एकेडमी ने भव्य प्रयास किया है, बहुत अच्छा प्रयास किया है.. और नितिन ने हमकों बताया तो मैं कल्पना नहीं कर सकता था कि इस लेवल का काम कर सकता है. पूर्व में यह चैंपियनशिप KPS में भी आयोजित की जा चुकी है. लेकिन इस बार यह बहुत बड़े स्तर पर किया गया है. Cg maa बहुत बड़ा काम कर रहा है.

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एसपी अभिषेक पल्लव ने  सौरभ कुर्रे के खेल की तारीफ करते हुए  उसे गोल्ड मैडल पहनाया. दो दिवसीय इस प्रतियोगिता को देखने पहुंचे कृष्णा पब्लिक स्कूल के चेयरमैन मदन मोहन त्रिपाठी ने वॉरियर्स एकेडमी की काफी तारीफ की, जबकि  अभिषेक पल्लव ने कहा इस आयोजन को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. बच्चों में काफी जोश है. ये एकेडमी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है.  जिसमें बच्चे नेशनल, इंटरनेशनल लेवल पर मेडल लेकर आ रहे है. बच्चों के प्रोग्रेशन में इसका फायदा मिलेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU