Police Station Arjuni : थाना अर्जुनी पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय पहल

Police Station Arjuni : थाना अर्जुनी पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय पहल

Police Station Arjuni : थाना अर्जुनी पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय पहल

धमतरी पुलिस-:19-11-22

Police Station Arjuni : ग्राम अछोटा में मिली एक बुजर्ग महिला को प्रशामक देखरेख गृह कादम्बरी नगर दुर्ग ले जाकर किया सुपुर्द

Police Station Arjuni : दिनांक 16.1122 को थाना में भ्रमण के दौरान पुलिस नियंत्रण कक्ष सूचना मिली की ग्राम अछोटा में एक बुजर्ग महिला रोड किनारे पड़ी है की सूचना पर तत्काल ग्राम अछोटा पहुंचकर उक्त महिला से बुजुर्ग

महिला से पुछताछ करने यह अपना नाम पुन्नी बाई पति स्व. चांदी भगत उम्र 75 वर्ष निवासी खड़हर जिला मुजफ्फरपुर का रहने वाली बतायी उसे यहां आने का कारण पूछने पर स्पष्ट नहीं बता पा रही थी तथा

उक्त बुजुर्ग महिला दोनों पैर से विकलांग है चलने फिरने में असमर्थ होने से उसका शारिरिक स्वास्थ एवं कोविह-16 परीक्षण जिला अस्पताल धमतरी से कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर की इसकी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अर्जुनी निरी.गगन वाजपेई को उनके परिजनों का त्वरित पतासाजी कर समुचित व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया।

बुजुर्ग महिला को उनके परिजनों के संबंध में पुछने पर जानकारी नहीं दे पा रही थी।
बुजर्ग महिला को दिनांक 16.11.22 को वृद्धा आश्रम रूदी में रखवाया गया था।

तथा उनके परिजन की पता तलाश की जा रही है।
अतः उक्त गुम महिला को उनके परिजनों के मिलने तक आपके प्रशामक देखरेख गृह कादम्बरी नबर जिला दुर्ग में ले जाकर सुपुर्द किया गया है।

धमतरी पुलिस द्वारा अपील की जाती है की उक्त बुजुर्ग महिला के संबंध में कोई जानकारी मिले तो इस नंबर पर सूचित करें।
धमतरी पुलिस कंट्रोल रूम :-मो.नं.9479192299
थाना प्रभारी अर्जुनी-:9479192209

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU