ई-कॉमर्स वेयरहाउसों पर पुलिस की दबिश, धारदार चाकू जब्त, मैनेजरों को कड़ी हिदायत

बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में पुलिस ने कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से ई-कॉमर्स कंपनियों के वेयरहाउसों पर एक साथ बड़ी छापेमारी की है। यह कार्रवाई तारबाहर, सिविल लाइन, सरकंडा और चकरभाठा थाना क्षेत्र में स्थित कई गोदामों में की गई।

जांच के दौरान अमेजन, फ्लिपकार्ट, मीशो, ब्लिंकिट, ई-कार्ट और ब्लू डार्ट सहित अन्य ऑनलाइन रिटेल कंपनियों के वेयरहाउसों से बटनदार और धारदार चाकू बरामद किए गए। पुलिस ने इन सभी चाकुओं को मौके पर ही जब्त कर लिया।

चाकुओं की बरामदगी के बाद पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं इन हथियारों की ऑनलाइन खरीद-बिक्री किसी आपराधिक मंशा से तो नहीं की जा रही थी। इसके साथ ही पुलिस ने ऑनलाइन माध्यम से चाकू मंगाने वाले ग्राहकों का विवरण भी खंगालना शुरू कर दिया है।

वेयरहाउस प्रबंधन को सख्त निर्देश

कार्रवाई के बाद सभी संबंधित वेयरहाउस प्रबंधकों को एसपी कार्यालय बुलाया गया, जहां उन्हें स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए कि जिले में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए चाकू या अन्य प्रतिबंधित धारदार हथियारों की बिक्री पूरी तरह निषिद्ध है। पुलिस ने साफ चेतावनी दी कि यदि भविष्य में किसी गोदाम में हथियार मिलने की सूचना सामने आती है, तो संबंधित मैनेजर और कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बिलासपुर पुलिस ने कहा है कि जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए इस तरह की जांच और निगरानी आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *