हिमांशु पटेल/दीपावली त्यौहार के 5 दिनों में राजधानी में 9 लोगों की हत्या समेत रायपुर जिले में 3 बलवा,थाना घेराव के बाद पुलिस ने अपराधियों पर अंकुश लगाने राजधानी के कई इलाके में आकस्मिक चेकिंग के साथ साथ बीएसयूपी कॉलोनियों में तड़के छापेमारी के अंदाज में घेराबंदी करके जांच-पड़ताल की। इस दौरान गंभीर हमले में 13 वर्ष से फरार एवं बदमाश गिरफ्त में आया। चौबीस वारंटी भी यहीं छिपे मिले। त्यौहार में पहले इन वारंटियों पर पुलिस हाथ नहीं डाल पाई, जबकि 11 आरोपियों के खिलाफ तो कोर्ट ने स्थायी वारंट तक जारी किए थे। छापेमारी और जांच टीमों का नेतृत्व खुद एएसपी लखन पटले और एएसपी पश्चिम डी.आर. पोर्ते कर रहे थे। इधर पुलिस ने दो दिनों में धारदार हथियार लेकर घूमते और धमकी-चमकी करते 9 लोगों को दबोचा है। सभी आरोपी जेल भेज दिए गए हैं।पूरी कार्रवाई में क्राइम ब्रांच के जवान भी शामिल थे जॉइंट टीम में दो एएसपी तथा तीन नगर पुलिस अधीक्षकों (सीएसपी) के नेतृत्व में आधा दर्जन थानेदारों की जॉइंट टीम ने करीब पांच घंटे तक कई कॉलोनियों में जांच की। टीम में क्राइम ब्रांच के जवानों को भी शामिल किया गया। पुराने बदमाशों के अलावा संदिग्धों और असामाजिक तत्वों, वारंटियों को जांच में निशाने पर लिया गया। बीएसयूपी कॉलोनियों में निवासरत व्यक्तियों व किरायेदारों का सत्यापन भी किया गया। सीएसपी सिविल लाइन अजय कुमार, सीएसपी आजाद
चौक अमन झा, सीएसपी पुरानीबस्ती राजेश देवांगन आधा दर्जन थानेदारों की टीम लेकर सरस्वती नगर क्षेत्र के कुकुरबेड़ा एवं कोटा कॉलोनी पहुंचे। इसी समय थाना आजाद चौक के बढ़ईपारा एवं आमापारा कॉलोनी, थाना पुरानी बस्ती की बीएसयूपी कॉलोनी भाठागांव में दो हजार से अधिक मकानों की जांच की गई।