Police Officer : पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने ली अपराध समीक्षा बैठक

Police Officer :

Police Officer :  चुनाव प्रक्रिया के दौरान कानून और नियमों का पूरी तरह से हो पालन – पुलिस अधीक्षक

 

Police Officer :  पुलिस अधीक्षक ने थाना पटना, चरचा एवं बैकुंठपुर का किया औचक निरिक्षण

 

Police Officer :  बैकुंठपुर !  रक्षित केंद्र के कांफ्रेंस हॉल में पुलिस अधीक्षक  त्रिलोक बंसल द्वारा समस्त पुलिस प्रभारी अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई।

सर्वप्रथम उक्त बैठक में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंजअंकित कुमार गर्ग के द्वारा पुलिस कार्यवाहियो के सम्बन्ध ने दिए गए दिशा निर्देशों को पुलिस अधीक्षक द्वारा अवगत सभी प्रभारियों को अवगत कराया गया एवं उसका अक्षरश: पालन करें हेतु निर्देशित किया गया।

Police Officer :  पुलिस अधीक्षक कोरिया ने पुलिस मुख्यालय, पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय एवं वरिष्ठ कार्यालयों से जारी परिपत्र एवं परवानो को प्रत्येक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी को अवगत कराने पर विशेष जोर दिया। पुलिस अधीक्षक कोरिया ने जिले में चल रहे समर्थ अभियान के तहत अवैध कारोबार, जुआ, सट्टा, नशीली दवाओ के विरुद्ध करवाई करने, लंबित अपराध, विवेचना, चालान, लघु अधिनियम, आर्म्स एक्ट, मर्ग जैसे अनेक विषयों पर गंभीरता से निराकरण करने का निर्देश दिया एवं इस विषय पर विस्तृत चर्चा की। पुलिस अधीक्षक ने कहां कि शिकायत के सम्बन्ध मे कोई भी व्यक्ति थाना से निराश होकर न लौटे, सभी के साथ शालीनता एवं सौहाद्रपूर्ण व्यवहार करें, सभी की शिकायतों पर निष्पक्ष जांच हो।

पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि साइबर से सम्बंधित अपराध को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाए, निगरानी बदमाश/गुंडा बदमाश की थाना मे लगातार बुलाकर चेकिंग करते रहें। पुलिस अधीक्षक ने शिकायतकर्ता की थाना में उचित सुनवाई हो जिससे कि उन्हें वरिष्ठ कार्यालय आकर शिकायत करने की आवश्यकता न पड़े। पुलिस अधीक्षक ने थानो का सिलसलेवार निरीक्षण किया, सभी थाना/चौक़ी के लंबित मर्ग, अपराधो एवं शिकायतों के बारे मे जानकारी एवं यथाशीघ्र लंबित मर्ग, अपराधो एवं शिकायतों के तुरंत निराकरण करने का निर्देश दिया।

चुनाव प्रक्रिया के दौरान कानून और नियमों का पूरी तरह से हो पालन – पुलिस अधीक्षक

 

पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल ने जिला कोरिया के थाना प्रभारियों से चुनाव प्रक्रिया के दौरान कानून और नियमों का पूरी तरह से पालन करने को कहा, साथ ही निर्विरोध और निष्पक्ष तरीके से काम करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सुरक्षा के मामले में विशेष सावधानी बरतने की गुणवत्ता पर जोर दिया है ताकि चुनाव प्रक्रिया में कोई भी आपत्ति नहीं आ सके। सुरक्षा के प्रति विशेष सावधानी बरतने के लिए उन्होंने उन्हें प्रेरित भी किया l

लोगो से कोरिया पुलिस के सोशल मीडिया से जुड़ने हेतु किया अनुरोध

कोरिया पुलिस लगातार अपराध में लगाम कसने का कार्य कर रही है जिसकी जानकारी वह अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम एवं ट्विटर में पोस्ट करती है साथ ही आवश्यक जानकारी देकर लोगो को जागरूक करने का कार्य भी कर रहे है। पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रभारियों से कहां कि अधिक से अधिक लोगो को इसकी जानकारी दें एवं कोरिया पुलिस के फेसबुक पेज @koriyapolice , इंस्टाग्राम @koriyapolicecg एवं ट्विटर @KoriyapoliceCG से लोगो को जुड़ने के बारे अवगत करावे।

विवेचना में लाये सुधार, उच्च स्तर की हो विवेचना – पुलिस अधीक्षक कोरिया

पुलिस अधीक्षक ने जिलें के अपराध समीक्षा बैठक मे थाना प्रभारियों को विवेचक के कार्यों की समीक्षा के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि उच्च स्तर की विवेचना की जाए। राजपत्रित अधिकारी विवेचकों के कार्य का बटवारा पर विशेष ध्यान दे।
कोरिया जिले की इस अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक ने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आपके अधिनस्थ एवं आपके द्वारा की जाने वाली विवेचना एवं दोषसिद्धि पर विशेष ध्यान दिया जाए। विवेचना का स्तर पर आवश्यक सुधार कर स्तर बढाने का भरपूर प्रयास करें। साथ ही मामलों में फास्ट ट्रैक चालान करने को भी निर्देशित किया।

पुलिस अधीक्षक ने थाना पटना, चरचा एवं बैकुंठपुर का किया औचक निरिक्षण

राजपत्रित अधिकारी निरंतर करें थाना विजिट – त्रिलोक बंसल

अपराध समीक्षा बैठक के पश्चात पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर ने थाना बैकुंठपुर, पटना एवं चरचा का औचक निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने लंबित चालान, मर्ग एवं अपराध को निकाल करने पर विशेष जोर दिया है। साथ ही पुलिस अधीक्षक कोरिया ने पुलिस राजपत्रित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी हफ्ते मे कम से कम एक बार अपने अधिकार क्षेत्र के किसी एक थाना मे विजिट जरूर करें। जिससे थाना का दस्तावेज चेक, रजिस्टर चेक आदि की जाँच हो सके और आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी करें।

उक्त अपराध समीक्षा बैठक मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बैकुंठपुर श्रीमती कविता ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक श्री श्याम लाल मधुकर, राजेश साहू समेत समस्त थाना/चौक़ी एवं कार्यालय के शाखा प्रभारी मौजूद रहें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU