बीजापुर। जिले के भोपालपट्टनम थाना क्षेत्र स्थित नेशनल पार्क जंगल में मंगलवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में कई बड़े नक्सली नेताओं के मारे जाने की खबर है।
बीजापुर पुलिस अधीक्षक ने मुठभेड़ की आधिकारिक पुष्टि की है। हालांकि मारे गए नक्सलियों की सटीक संख्या और पहचान की अभी तक औपचारिक घोषणा नहीं हुई है।
सूत्रों के अनुसार सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ के बाद बड़े स्तर पर सर्चिंग जारी है।
क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मुठभेड़ स्थल से शव बरामदगी और पहचान की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।