शांति वार्ता की पेशकश के बीच पुलिस-नक्सली मुठभेड़: 2 माओवादी ढेर, पुलिस ने लगाया इनामी पोस्टर

पखांजुर/कांकेर, 17 सितंबर 2025 – छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या पर नया मोड़ आया है। एक तरफ नक्सली संगठन ने सरकार से शांति वार्ता की पेशकश की है, वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन लगातार जारी है। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा से लगे गढ़चिरौली के जंगलों में आज पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें दो माओवादियों को मार गिराया गया। मौके से AK-47 रायफल सहित भारी मात्रा में हथियार और नक्सली सामग्री बरामद हुई। यह कार्रवाई सी-60 कमांडो टीम ने की।

वहीं, कांकेर पुलिस ने मोस्ट वांटेड नक्सलियों की तलाश तेज कर दी है। बसंती आंचला, पुष्पा हेमला, रोनी उर्फ उमा, रामा कुंजाम, सरवन मड़काम और रामको मंडावी जैसे कुख्यात नक्सलियों की तस्वीरों वाले बैनर गांव-गांव लगाए जा रहे हैं। इन नक्सलियों की जानकारी देने वालों को एक लाख से पाँच लाख तक इनाम देने का ऐलान किया गया है। सूचना देने वालों का नाम-पता गोपनीय रखा जाएगा।

उधर, नक्सल संगठन की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय द्वारा जारी पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें शांति वार्ता, सीजफायर और भविष्य में सामाजिक व राजनीतिक मुद्दों पर काम करने की इच्छा जताई गई है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने पत्र की सत्यता जांचने और नक्सल विरोधी अभियान जारी रखने की बात कही। स्थिति पर पुलिस की सतर्क नजर बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *