Police memorial day पुलिस स्मृति दिवस : राजनांदगांव में वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

Police memorial day

के एस ठाकुर

Police memorial day पुलिस स्मृति दिवस : राजनांदगांव में वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

Police memorial day

Police memorial day राजनांदगांव। रक्षित आरक्षित केन्द्र राजनांदगांव में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों की याद में शहीद दिवस परेड का आयोजन किया गया।

https://jandhara24.com/news/121262/raipur-breaking-lawyer-killed-wife-and-mother-in-law-by-hitting-a-rod/

Police memorial day पुलिस अधीक्षक राजनांदगावं प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा इस वर्ष 2021-2022 अपने कर्तव्य के दौरान शहीद हुए 264 अधिकारियों/पुलिसकर्मियों के नाम का वाचन किया गया जिसमें से छत्तीसगढ़ के 03 जवानों ने राष्ट्र और समाज की रक्षा के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए देश के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर शहीद हुए हैं, शहीद परेड में शहीदों को सलामी दी गई साथ ही इन वीर शहीदों को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में श्रद्धा सुमन अर्पित की गई।

Police memorial day इस अवसर पर डी.आई.जी. राजनांदगांव रेंज श्री रामगोपाल गर्ग, डी.आई.जी. आईटीबीपी राजनांदगांव ओपी यादव, पुलिस अधीक्षक राजनांदगावं प्रफुल्ल ठाकुर, जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़चौकी पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार, पुलिस अधीक्षक पीटीएस राजनांदगांव गजेन्द्र सिंग ठाकुर, धनेश पाटीला कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अंत्याव्यवसायी वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण छ0ग0, राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख, अध्यक्ष जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रमेश पटेल, पूर्व महापौर मान0 नरेश डाकलिया,  लीलाराम भोजवानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्मश्री तंवर (आईयूसीएडब्ल्यू),

Police memorial day एडीएम राजनांदगांव अरूण वर्मा, जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़चौकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, एसडीओपी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल, डीएसपी यातायात दिलीप कुमार सिसौदिया, डीएसपी नेहा वर्मा, डीएसपी अजीत ओगरे, डीएसपी अजाक सुश्री तनुप्रिया, डीएसपी (ऑप्स) हेमप्रकाश नायक, डीएसपी श्री व्ही.बी.नंद, एसडीओपी गंड़ई प्रशांत खाण्डे, रक्षित निरीक्षक पुलिस लाईन भुपेन्द्र गुप्ता एवं थाना प्रभारी कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, सोमनी, तुमड़ीबोड़, रक्षित केन्द्र के अधिकारी कर्मचारी, गणमान्य नागरिकगण और शहीद परिवारों द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Jai Jagannath जगत के नाथ जय जय जगन्नाथ, जगन्नाथ पुरी धाम दर्शन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU