Public rights march जनाधिकार पदयात्रा ने तीन सौ किलोमीटर की दूरी तय

Public rights march

Public rights march सक्ती राजा धर्मेंद्र सिंह तीन सौ किलोमीटर से अधिक चले पैदल

Public rights marchपन्द्रह दिवसीय जनाधिकार पदयात्रा का हुआ समापन सौ से अधिक गांवों में पहुंचे राजा धर्मेंद्र सिंह

Public rights march सक्ती ! राजमहल सक्ती से छः अक्टूबर को निकलने वाली जनाधिकार पदयात्रा का आज हुआ समापन जो कि कांदानारा गांव से लेकर पुरे सक्ती ब्लाक के सौ से अधिक गांवों से होते हुए नंदेली में समाप्त हुआ

Public rights march जनाधिकार पदयात्रा में हर गांव के महिला पुरुष बुजुर्ग युवा छोटे बच्चे सभी सम्मिलित हुए हर गांव से जोरदार समर्थन सहयोग और जनता का आशिर्वाद मिला हर गली हर चौरहो पर महिलाएं आरती की थाली निकाल कर श्रीफल भेंट कर फूल माला से स्वागत किया गांव गांव में रंगोली बनाकर दीपक जलाकर अभूतपूर्व स्वागत हुआ !

Public rights march जहां पंद्रहवा दिवस टेमर से प्रारंभ होकर कनेटी सपनाईपाली चारपारा केरीबंधा परसदा हरदा बोईरडीह होते हुए नंदेली में समाप्त हुआ जहां राजा धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि पंद्रह दिनों के इस पदयात्रा में क्षेत्र की जनता से मिल के मैं गदगद हो गया मुझे स्नेह मिला जो अभूतपूर्व स्वागत हुआ उसके लिए क्षेत्र की जनता का ऋणी हूं तथा इस पद यात्रा में शासन के योजनाओं का लाभ भी सबको मिले इसके लिए भी हमने प्रयास किया सभी गांव से जो महिलाएं युवा साथी बुजुर्ग हमारे साथ पद यात्रा में शामिल हुए उनका हार्दिक धन्यवाद किया पंडित देवेन्द्रनाथ अग्निहोत्री ने कहा कि जिस तरह सक्ती के राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह को जो सम्मान जनता देती थी !

Public rights march वहीं सम्मान स्वागत राजा धर्मेंद्र सिंह का हो रहा है शासन की योजना चाहे स्वास्थ्य से जुड़ा हो चाहे पानी बिजली या राशन की हर समस्या का निराकरण किये पंद्रह दिन देखते ही देखते बीत गया पर इन दिनों में राजा धर्मेंद्र सिंह ने जो मेहनत किया तीन सौ किलोमीटर से अधिक पैदल चल कर अपने क्षेत्र की जनता से संपर्क करने जाना कोई आम बात नहीं है उनकी समस्याओं का निराकरण करने उनके द्वार जाना यह एक नया आयाम है नया क्रांति है यह पदयात्रा भले ही आज समाप्त हो रहा है परन्तु दीपावली के बाद पुनः जो गांव नहीं पहुंच पाये हैं वहां भी जाने का प्रयास करेंगें राजा धर्मेंद्र सिंह ने सपनाईपाली में भीमराव अम्बेडकर के मूर्ति में माल्यार्पण किया तथा ग्राम टेमर से पदयात्रा कनेटी सपनाईपाली चारपारा केरीबंधा परसदा हरदा बोईरडीह होते हुए नंदेली पहुंची है जहां आप सभी का स्नेह आशिर्वाद मिला भरपूर रहा इसके लिए सभी पदयात्री का धन्यवाद किया।

टेमर सरपंच गुरुदेव चौधरी उपसरपंच चन्द्रिका पटेल सागर रात्रे पंच कुलदीप पटेल रामदयाल पटेल युवा मितान क्लब अध्यक्ष छतराम धीरहे मोनिश पटेल चारपारा में सरपंच अशोक पटेल के नेतृत्व में कनेटी में गुलाब पटेल जोगेन्दर प्रेम किरण हेमंत बिरेंद्र माधव पटेल त्रिलोचन लक्की चन्द्रा सपनाईपाली में पुर्व सरपंच किर्तन सिदार गणेश सिधार महेत्तर भार्गव प्रेमसिंह पुनाराम जांगड़े जैतराम राधेश्याम बंशी गोस्वामी महेन्दर यादव चारपारा में बुदेश्वर मरावी दयाराम पटेल ताराचंद साहू तुलाराम रेशमलाल ईश्वर गबेल द्वारा भव्य स्वागत हुआ घर घर रंगोली बना कर राजा सक्ती का स्वागत किया जहां केरीबंधा से चन्द्रभाल पटेल रुपेश विदेशी गोरेलाल एंव ग्रामीणजन भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU