बिलासपुर. जिले के तोरवा थाना क्षेत्र में एक महिला के घर की आलमारी के लॉकर से 6 लाख रुपये से अधिक मूल्य के सोने के जेवर चोरी होने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। मकान मालकिन ने घर में काम करने वाली नौकरानी पर चोरी का संदेह जताया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
तोरवा पुलिस के अनुसार हेमूनगर गणपति चौक निवासी सरस्वती यादव पत्नी फिरतू राम यादव 4 जनवरी को परिवार की पार्टी में सोने के जेवर पहनकर गई थीं। शाम करीब 6.30 बजे पार्टी से घर लौटने के बाद उन्होंने सोने की दो नग चूड़ियां 3 तोला, बड़ा मंगलसूत्र 2 तोला, छोटा मंगलसूत्र 4 ग्राम तथा दो सोने की अंगूठियां 13 ग्राम को उतारकर आलमारी के लॉकर में रख दिया था। लॉकर की चाबी भी उसी में छोड़ दी गई थी।
15 जनवरी को शाम 6 बजे जब श्रीमती यादव ने आलमारी का लॉकर खोला तो सभी जेवर गायब पाए गए। इसकी सूचना मिलते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने घर में काम करने वाली नौकरानी से जेवरों के बारे में पूछताछ की, लेकिन नौकरानी ने चोरी करने से इनकार कर दिया।
श्रीमती सरस्वती यादव ने तत्काल तोरवा थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने उनकी शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी अभय सिंह बैस ने बताया कि मकान मालकिन ने घर में काम करने वाली नौकरानी पर कीमती जेवर चोरी करने की आशंका जताई है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है तथा मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।