Police administration : पुलिस प्रशासन की उदासीनता क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी – रवि साहू

Police administration :

Police administration पुलिस प्रशासन की उदासीनता क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी – रवि साहू

Police administration राजनांदगांव । स्टेट हाईवे क्रमांक 6 ग्राम टेडेसरा मुख्य चौक जी ई रोड सीसीटीवी कैमरे विभिन्न घटनाओं की निगरानी के लिए जरूर लगाएं हैं। किंतु वर्तमान समय में सिर्फ शो पीस ही रह गया है।

कई महीनों से बंद बड़े होने के कारण असामाजिक तत्व द्वारा सीसी फुटेज कैमरे बंद होने का फायदा उठाते हुए टेडेसरा सहित क्षेत्र में आए दिन चोरी व अन्य घटनाएं बढ़ते जा रहे हैं।

युवा कांग्रेस के महासचिव रवि साहू ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सोमनी थाना के स्टाफ ग्राम टेडेसरा जी ई रोड मुख्य चौक पर पहले गस्त करते थे।

किंतु कई महीनों से गस्त पूरी तरह बंद हो जाने के कारण पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिन्ह आम जनता लगा रहे हैं। सीसी कैमरे के भरोसे निगरानी करने से चोरी अन्य घटनाएं सीसी फुटेज कैमरा होने के साथ पुलिस गश्त होना भी बहुत जरूरी है। तभी चोरी अन्य घटनाएं अंकुश संभव नहीं है।

Also read : Bhatapara CC Road लाखों की लागत से बनने वाले सीसी रोड कार्य का विधायक शिवरतन शर्मा ने किया भूमिपूजन

इसलिए ग्राम टेडेसरा सहित आसपास ग्राम पंचायत स्तर पर सभी चौक चौराहा गलियों में सीसी फुटेज कैमरा लगाना चाहिए। ताकि आने जाने वालों की पहचान के साथ असामाजिक तत्वों के द्वारा किसी प्रकार से घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से पुलिस गिरफ्त में आ सके।

श्री साहू ने आगे बताया कि टेडेसरा ग्राम सहित आसपास क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र के नाम से जाने जाते हैं और औद्योगिक क्षेत्र में कमाने खाने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य जिले के साथ प्रदेश के बाहर के मजदूर वर्ग भी क्षेत्र के कारखाना फैक्ट्री उद्योग में काम करते हैं।

इसलिए लोगों की आवाजाही चौक चौराहा गली मोहल्ला में सीसी फुटेज कैमरा अत्यंत आवश्यकता करता है। सोमनी थाना प्रभारी भी क्षेत्र के चौक चौराहा गलियों औद्योगिक क्षेत्रों में भी सीसी फुटेज कैमरे लगवाने के लिए उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन लेना चाहिए।

औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न राज्य के व्यक्तियों आना जाना रहता है। ऐसी स्थिति में सीसी कैमरे जी ई रोड मुख्य चौक के साथ क्षेत्र के सभी चौक चौराहा में सीसी फुटेज होना बहुत जरूरी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU