Bhatapara CC Road लाखों की लागत से बनने वाले सीसी रोड कार्य का विधायक शिवरतन शर्मा ने किया भूमिपूजन

Bhatapara CC Road

राजकुमार मल

Bhatapara CC Road प्रदेश पर कर्ज लादकर हर व्यक्ति को कर्जदार बना रही भूपेश सरकार-शिवरतन शर्मा

 

Bhatapara CC Road भाटापारा – भाटापारा शहर के रामसागर पारा वार्ड में लगभग 11.52 लाख की लागत से बनने वाले सी सी रोड निर्माण कार्य के लिए उपाध्यक्ष भाजपा विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा ने किया भूमिपूजन.

https://jandhara24.com/news/155912/farewell-ceremony-on-retirement-of-assistant-engineer-ml-patel/

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि विधायक शिवरतन शर्मा ने उपस्थिति जन मानस को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार पर तीखे सवालों का प्रहार किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश पर कर्ज लादकर हर व्यक्ति को कर्जदार बना रही प्रदेश सरकार उपलब्धियों और विकास के नाम पर 04 साल से लगातार झूठ परोस रही है।

शिवरतन शर्मा ने कहा कि अपने पूरे कार्यकाल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के लोग ओछे राजनीतिक हथकंडों और मिथ्या प्रलाप में ही मशगूल रहे हैं। प्रदेश में विकास और सुविधाओं के नाम पर एक ईंट रखना तो दूर, भाजपा शासनकाल में निर्मित शासकीय भवन और सड़कों का मरम्मत तक भूपेश सरकार नहीं करा पा रही है।

Dantewada Braking : माओवादी द्वारा बनायी गई दंतेवाड़ा अटैक का वीडियो वायरल

इसके उलट, प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली मौजूदा केंद्र सरकार के कार्यकाल की योजनाओं पर अपने नाम का लेबल लगाकर प्रदेश सरकार लोगों को भ्रमित कर श्रेय लेने की हास्यास्पद कोशिश कर रही है।

भूपेश बघेल ने प्रदेश को कर्ज के दलदल में धकेल दिया है और हर छत्तीसगढ़वासी को लगभग 45 हजार रुपए से अधिक का कर्जदार बना दिया है। प्रदेश में जो भी विकास कार्य हो रहे है सभी केंद्र सरकार की राशि से ही हो रहे है.।

विधायक शर्मा ने भाटापारा नगर पालिका पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि जब नगर पालिका अध्यक्ष के शपथ ग्रहण में नगरीय निकाय विभागीय मंत्री आये थे तब उन्होंने पालिका को विकास कार्यों के लिए 05 करोड़ देने की घोषण की थी पर नगर पालिका कार्यकाल के सवा तीन साल बीत जाने के बाद भी आज तक पालिका को एक रुपये भी प्राप्त नही हुए है..नगर में सफाई,पेयजल,स्ट्रीट लाइट और अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए नगरवासियों को भटकना पड़ रहा है..

उक्त कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डॉ मोहन बांधे, वार्ड पार्षद व्यास यदु,सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU