पीओके अपने आप भारत का होगा: राजनाथ सिंह

यह बयान ऐसे समय आया है जब विपक्ष आरोप लगा रहा है कि सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पीओके पर कब्ज़ा करने का मौका गंवा दिया। यह अभियान सात मई से शुरू हुआ था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान के कई लड़ाकू विमान और आतंकी ठिकाने नष्ट किए थे।

राजनाथ सिंह ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को “रोकने” का फैसला लिया है, न कि “खत्म” करने का। उन्होंने कहा, “जरूरत पड़ने पर इसे दोबारा शुरू किया जा सकता है। यह पाकिस्तान के व्यवहार पर निर्भर करता है। अगर वह आतंकवाद जारी रखेगा, तो उसे जवाब मिलेगा।”

अफ्रीका में पहली भारतीय रक्षा इकाई

रक्षा मंत्री दो दिन के मोरक्को दौरे पर हैं। इस दौरान वे टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स की नई निर्माण इकाई का शुभारंभ करेंगे, जहां आठ पहियों वाले बख्तरबंद सैन्य वाहन बनेंगे। यह अफ्रीका में भारत की पहली रक्षा निर्माण इकाई है।

‘दुनिया अब भारत की सुनती है’

भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, “पहले जब भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कुछ कहता था, तो उसे गंभीरता से नहीं लिया जाता था। लेकिन आज भारत कुछ कहता है, तो पूरी दुनिया ध्यान देती है।” उन्होंने स्टार्टअप्स और यूनिकॉर्न्स की तेज़ी से बढ़ती संख्या का ज़िक्र कर भारत की नई आर्थिक ताक़त को रेखांकित किया।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *