Poet colonel pankaj singh : धारा के विपरीत बहने की कोशिश करके अपने को जिंदा रखता है लेखक

Poet colonel pankaj singh :

Poet colonel pankaj singh लेखक कभी गुलाम नहीं हो सकता : कर्नल सिंह

 

Poet colonel pankaj singh श्रीगंगानगर । भारतीय सेना में कर्नल और प्रतिभाशाली कवि कर्नल पंकज सिंह ने कहा है कि जो व्यक्ति संघर्ष करता है, वह कभी गुलाम नहीं होता। लेखक भी ऐसा ही होता है।


Poet colonel pankaj singh कर्नल सिंह श्रीगंगानगर में सृजन सेवा संस्थान के मासिक कार्यक्रम “लेखक से मिलिए” में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लेखक सदैव परिस्थितियों से संघर्ष करता है, बुराइयों के खिलाफ लड़ता है, धारा के विपरीत बहने की कोशिश करके अपने को जिंदा रखता है। इसीलिए वह भी कभी गुलाम नहीं हो सकता।


Poet colonel pankaj singh कार्यक्रम के दौरान कर्नल सिंह ने अपने परिवार के सैन्य जीवन की चर्चा करते हुए कई रोचक और प्रेरणादायक बातें बताईं। इस दौरान उन्होंने अनेक जोशीली कविताएं सुनाकर वाहवाही लूटी। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय कोई जाति से नहीं होता। क्षत्रिय वह है, जो रक्षा करता है और प्रजा का पालन करता है। उनकी कविताओं में ओज था, प्रेरणा थी और कर्तव्य पथ पर न्यौछावर हो जाने की सीख थी।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ रंगकर्मी और सीए विजय अरोड़ा ने कहा कि श्री सिंह की कविताएं सुनकर लगा कि एक सैनिक भी मन के कोमल भावों को इस प्रकार प्रकट कर सकता है कि अंतर्मन झूम उठे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU