result declared: पीएम श्री स्कूल कसडोल का परीक्षा परिणाम हुआ घाोषित

:भुवनेश्वर प्रसाद साहू:

कसडोल,सोनाखान.  नगर पंचायत कसडोल में संचालित पीएमश्री गुरु घासीदास शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम दिनांक 30/04/2025 को जारी किया गया। जिसमें स्कूल परीक्षा परिणाम का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है। सर्वप्रथम इस कार्यक्रम की शुभारंभ मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी के पूजन के साथ शुरू किया गया है
! इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शाला विकास समिति के अध्यक्ष गणेशशंकर साहू, सदस्य अभिजीत श्रीवास, पालक गण और कसडोल के प्रमुख गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।

इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष ने सभी बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज आप सभी को आपके मेहनत का फल मिल रहा है ! इसी तरह से आप सभी खूब पढ़ाई करे और अपने माता पिता और स्कूल का नाम रौशन करे । आप जितना शिक्षा में समय देंगे उतना ही आपका भविष्य उज्जवल होंगे। आपको बता दें कि पीएमश्री स्कूल में कक्षा पहली से लेकर ग्यारहवीं तक के कक्षा का परिणाम घोषित किया गया। साथ ही कक्षा पांचवी और आठवी बोर्ड परीक्षा परिणाम बच्चो को दिखाया गया है।

Related News

इस बार भी पीएम पीएमश्री स्कूल का परीक्षा परिणाम 100% रहा है। जिसमें कक्षा पहली में प्रथम स्थान आरोही किशोर 98.8% द्वितीय स्थान शालिनी कश्यप 98 %तृतीय स्थान खुशांश साहू 96%, कक्षा दूसरी में प्रथम युतिका पैकरा 98.85 % द्वितीय धनश्री शुक्ला 97.14% तृतीय ख़ेमन केवट 99.95% कक्षा तीसरी में प्रथम सुनिधि निषाद 96.42% द्वितीय धृति साहू 90.57 %तृतीय केशवी पटेल 90.42 %कक्षा चौथी में प्रथम पूर्वेश साहू 98.71% द्वितीय पीहुल पैकरा 98.42 %तृतीय फ़ियांशी यादव 92.14% कक्षा छठवीं में प्रथम हर्ष कुमार यादव 99.14% द्वितीय रुद्राकांत साहू 96.57 %तृतीय अभिषेक साहू 85.33% कक्षा सातवीं अ में त्रिवेणी साहू 95.3 %द्वितीय वोशी चंद्राकर 94.3 %तृतीय हंसिका साहू 91.2% कक्षा सातवीं ब में प्रथम लिसा साहू 96 %द्वितीय विभा खांडेकर 95.42% तृतीय निधिराज पटेल 92.57% कक्षा नवमी अ में प्रथम माधवी पटेल 95% द्वितीय आशी साहू 92 तृतीय आंचल केवट 90.1% कक्षा नवमी ब में भूमि साहू 92.66% द्वितीय शौर्य साहू 89% तृतीय दीप्ति निषाद 88.6% कक्षा ग्यारहवीं गणित में प्रथम निधि साहू 92.2% द्वितीय लक्ष्य देवांगन 84.2 %तृतीय रिशांत साहू 83% ग्यारहवीं विज्ञान में प्रथम योगेश कुमार साहू 93.4% द्वितीय निधी साहू 85.8% तृतीय छाया साहू 81.6% रही हैं।

इसी प्रकार हिंदी माध्यम में कक्षा नवमी प्रथम सूरज साहू 93.33%,द्वितीय धानी कुर्रे 89.5%,तृतीय किशोर 88%, कक्षा ग्यारहवीं प्रथम गणेश पटेल 90.2% कला,द्वितीय देवचरण पटेल कला, 78.4%,तृतीय नीलेश 72.4% कला !

इस कार्यक्रम के समापन पर पीएम श्री स्कूल के प्राचार्य संतोष कुमार वर्मा ने उपस्थित सभी बच्चों को शुभकामनाएं दिए और साथ में आए पालकगण को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारा विद्यालय अब केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना पीएमश्री स्कूल के रूप में चयनित हो चुका है !

आने वाले समय में बच्चो को और भी सभी प्रकार की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और हर प्रकार से डिजिटल शिक्षा , डिजिटल लैब, कंप्यूटर , लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लासेस सुचारू रूप से बच्चो को मिलेंगे। साथ ही नए सत्र में भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है जिसमे आवेदन भरने की अंतिम तिथि 05/05/2025 को निर्धारित किया गया है। जिसमें कक्षा पहली से लेकर बारहवीं तक अंग्रेजी /हिंदी माध्यम में निःशुल्क भर्ती हेतु आवेदन कर सकते हैं और जिसकी चयन प्रक्रिया लॉटरी के माध्यम से भी किया जाएगा। अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु विद्यालय समय में आकर जानकारी ले सकते हैं। इस कार्यक्रम को पूर्ण करने में मुख्य रूप से पीएमश्री स्कूल के प्राचार्य और समस्त शिक्षकों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related News