प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दिनों छत्तीसगढ़ प्रवास पर थे. यहां वे नवा रायपुर के IIM में आयोजित DG-IG कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह के परिवार से भी भेंट की और उनके साथ समय बिताया.

CM विष्णु देव साय बोले—‘PM की आत्मीयता अविस्मरणीय’

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए लिखा—
“अपने व्यस्ततम कार्यक्रम के बीच प्रधानमंत्री ने परिवार से मिलने के लिए समय निकाला। यह क्षण बेहद प्रेरक और अविस्मरणीय रहा।”
सीएम ने कहा कि पीएम मोदी की आत्मीयता और विशेषकर बच्चों के प्रति उनका स्नेह सभी को अभिभूत कर गया।
रमन सिंह ने कहा—‘जीवनभर याद रहने वाला अनुभव’

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने इस मुलाकात को भावुक कर देने वाला पल बताया। उन्होंने कहा—
“प्रधानमंत्री मोदी ने परिवार के हर सदस्य से सहजता से बातचीत की और बच्चों को आशीर्वाद दिया। पहली बार परिवार की तीन पीढ़ियाँ उनके सान्निध्य में साथ बैठ सकीं।”