PM Modi
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो साझा किया जिसमें प्रधानमंत्री मोदी एक व्यक्ति को जूता पहना रहे हैं. सीएम साय ने वीडियो का कैप्शन दिया ‘प्रेम ह पूरथे’ इसके बाद उन्होने पूरी जानकारी भी साझा की.
यह भी पढ़ें: Indira Kala Sangeet University: कुलपति डॉ लवली शर्मा ने संभाला पद..भ्रष्टाचार के आरोपों पर दिया चैलेंज-‘सिद्ध करके दिखा दो’..
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो वीडियो शेयर किया उसमें उनके साथ रामपाल कश्यप नाम का व्यक्ति नजर आ रहा है. रामपाल 40 साल से भाजपा से जुड़े हुए हैं. 55 साल के रामपाल पांचवी तक पढ़े हैं और पेशे से मजदूर है. वे कैथल के खेड़ी गुलाम अली गांव के रहने वाले हैं. उनके परिवार में पत्नी और 3 बच्चे हैं, जिनमें 2 लड़के और एक लड़की है। एक लड़के की शादी 3-4 महीने पहले हुई थी. उनका बड़ा बेटा भी मजदूरी करता है.
रामपाल कश्यप ने 14 साल पहले एक व्रत लिया था कि जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे और मैं उनसे नहीं मिलूंगा, तब तक मैं जूते नहीं पहनूंगा। पीएम मोदी 2014 में पीएम बन गए लेकिन रामपाल कश्यप की मुराद पूरी हो गई, लेकिन मिलना बाकी रहा. इसके बाद रामपाल कश्यप अपने संकल्प पर अडिग रहे.
बीते सोमवार को अंबेडकर जयंती पर रामपाल का संकल्प पूरा हो गया. हरियाणा के यमुनानगर में पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम के दौरान रामपाल से भेंट की और उन्हें जूता भी पहनाया. पीएम मोदी ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में शेयर किया