Indira Kala Sangeet University
देश के सबसे पुराना संगीत महाविद्यालय इन दिनो जंग का मैदान बना हुआ है. जिस विश्वविद्यालय में सारेगामापा की ध्वनी गुंजायमान होती है, वहां अभी कुलपति वापस जाओं के नारे गुंज रहें हैं. और इन्ही सब के बीच नई कुलपति डॉ लवली शर्मा ने पदभार भी ग्रहण कर लिया.
पद संभालने पहले कुलपति शर्मा ने दंतेश्वरी माता की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया और फिर विश्वविद्यालय पहुंची. वहां उन्होने खैरागढ़ रियासत के राजा विरेन्द्र बहादुर सिंह,रानी पद्मावती देवी और राजकुमारी इंदिरा को नमन किया.
मीडिया से चर्चा करते हुए कुलपति ने अपने उपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया उन्होने चैलेंज करते हुए कहा कि यदि कोई उन पर भ्रष्टाचार का आरोप सिद्ध कर ले तो वे हार मान जाएंगी. उन्होने कहा कि उनका लक्ष्य विश्वविद्यालय को फिर से नैक रैंकिंग में ए ग्रेड दिलाना है. इसके अलावा यहां रिसर्च के स्तर को भी उंचा उठाना है.