नई दिल्ली: मॉनसून सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया को भारत की सैन्य शक्ति का प्रमाण दिया है। उन्होंने कहा, “विदेशी नेता जब मुझसे मिलते हैं, तो भारत के स्वदेशी हथियारों पर उनका भरोसा साफ झलकता है। मुझे उम्मीद है कि संसद में सभी दल एकजुट होकर इस ऑपरेशन की सराहना करेंगे।”

पीएम ने कहा कि इससे देशवासियों को प्रेरणा मिलेगी और रक्षा शोध को नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा, *”पिछले एक दशक में भारत ने साबित किया है कि शांति और प्रगति साथ-साथ चल सकते हैं।”
“नक्सलवाद का दायरा सिकुड़ा, अब ‘रेड जोन’ बन रहे हैं ‘ग्रीन जोन'”
पीएम मोदी ने देश की सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि भारत ने आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। “आजादी के बाद से हम इन चुनौतियों से जूझ रहे थे, लेकिन अब नक्सल प्रभावित इलाके तेजी से कम हो रहे हैं। सैकड़ों जिले नक्सलवाद से मुक्त हो चुके हैं।”
उन्होंने गर्व से कहा, “बंदूक और बम के सामने हमारा संविधान जीत रहा है। जो कल तक ‘रेड कॉरिडोर’ थे, आज वे ‘ग्रीन जोन’ बन रहे हैं।”
भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर”
आर्थिक मोर्चे पर पीएम ने कहा कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। “2014 से पहले महंगाई दर दोहरे अंकों में थी, आज यह लगभग 2% के करीब है। WHO ने भारत को ‘ट्रेकोमा-मुक्त’ घोषित किया है, जो एक बड़ी उपलब्धि है।”
“पहलगाम हमले के बाद दुनिया को आतंकवाद का सच बताया”
पीएम ने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि विभिन्न दलों के नेताओं ने दुनिया भर में जाकर पाकिस्तान को आतंक का समर्थक बताया था। “मैं सभी दलों और सांसदों की सराहना करता हूं, जिन्होंने राष्ट्रहित में यह अभियान चलाया।”
विपक्ष से अपील: “संसद में सेना की तारीफ करें”
पीएम मोदी ने विपक्ष से आग्रह किया कि वे संसद में भारतीय सेना की बहादुरी और देश की आत्मनिर्भरता पर चर्चा करें। “राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन देशहित में हम सभी एकजुट हो सकते हैं।”
उन्होंने कहा, “दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हमें राष्ट्र के सम्मान और सुरक्षा पर एक साथ खड़े होना चाहिए।”