PM MODI IN CG: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ को दी करोड़ों की सौगात

PM MODI IN CG

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को 33,700 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के दौरे के दौरान राज्य को 33,700 करोड़ रुपये से अधिक के विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान पीएम मोदी ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।

यह भी पढें: PM MODI LIVE : बोले पीएम मोदी- छत्तीसगढ़ की जनता-जनार्दन से किया हर वादा पूरा करेंगे

 

 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

प्रधानमंत्री ने रेल, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
इनमें  नए रेलवे लाइन, हाईवे, औद्योगिक कॉरिडोर और आवासीय योजनाएं शामिल हैं, जिनसे राज्य के विकास को गति मिलने की उम्मीद है।

 

. कांग्रेस सरकार पर हमला
– पीएम मोदी ने कहा, “पिछली सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार और घोटालों में लिप्त थी। उनका एकमात्र मकसद जनता का पैसा लूटना था।”
– उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन के दौरान विकास की गति धीमी रही और भाजपा सरकार आने के बाद ही छत्तीसगढ़ में तेजी से बदलाव आया है।

राज्य के विकास पर जोर
-प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ को ‘विकसित राज्य’ बनाने के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
– उन्होंने युवाओं को रोजगार के नए अवसर देने और किसानों की आय बढ़ाने की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला।

 

भाजपा नेताओं ने इसे  छत्तीसगढ़ के विकास का नया अध्याय बताया है।
– वहीं, कांग्रेस ने इन आरोपों को  राजनीतिक प्रोपेगैंडा करार देते हुए कहा कि केंद्र सरकार राज्य के विकास में बाधक बनी हुई है।

इस कार्यक्रम के साथ ही छत्तीसगढ़ में 2024 के विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा और कांग्रेस के बीच राजनीतिक माहौल और गर्म हो गया है।

https://x.com/vishnudsai/status/1906311606474346566

 

मौजूद रहे प्रमुख लोग
– इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राज्यपाल रमेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

 

Related News