PM Modi fighter look : देखें प्रधानमंत्री का फाइटर वाला अंदाज…..

PM Modi fighter look

PM Modi fighter look

 

PM Modi fighter look : पीएम मोदी ने स्वदेशी फाइटर प्लेन तेजस में सवार हुए. आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत बने तेजस पर बैठकर पीएम मोदी ने दुनिया को आसमान में भारत की ऊंची उड़ान का संदेश दिया.

T20 match in Raipur : टिकट के दाम आसमान पर, रायपुर में होने वाले मैच से पहले क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा झटका

PM Modi fighter look : एक दौर वो भी था जब भारत रक्षा क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी जरूरतों के लिए दूसरे देशों पर मोहताज था. लेकिन समय बदला. केंद्र में मोदी सरकार आई और हालात लगातार बदलते चले गए. ये तस्वीरें इसकी बानगी है. ये तस्वीरें बताती हैं कि पीएम मोदी के विजन में आज देश रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की सीढ़ी चढ़ता जा रहा है.

फाइटर प्लेन तेजस पर बैठकर PM मोदी ने उड़ान भरी, उसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने डेवलप किया है. ये सिंगल इंजन वाला हल्का लड़ाकू विमान है. वायुसेना में इसकी दो स्क्वॉड्रन शामिल हो चुकी हैं. इसे LiFT यानी लीड-इन फाइटर ट्रेनर कहते हैं. इसे ग्राउंड अटैक एयरक्राफ्ट भी बुलाते हैं यानी जरूरत पड़ने पर इससे हमला भी किया जा सकता है.

जान लें कि वायुसेना ने एचएएल से 123 तेजस विमानों का ऑर्डर दे रखा है, जिसमें 26 विमान डिलीवर किए जा चुके हैं. ये सभी तेजस मार्क-1 हैं. आने वाले दिनों मे एचएएल इन विमानों के और अपग्रेडेड वर्जन वायुसेना को सौंपेगी जिनकी डिलीवरी 2024 से लेकर 2028 के बीच की जाएगी.

https://jandharaasian.com/telangana-elections/

PM मोदी के अगुवाई में भारत की अर्थव्यवस्था जैसे-जैसे मजबूत हो रही है, भारत रक्षा क्षेत्र के लिए जरूरी सामानों के आयात को कम कर रहा है और उसके लिए मेक इन इंडिया’अभियान के तहत अपने देश में बनाने पर फोकस कर रहा है.

सैन्य ताकत की लिस्ट में 2023 में भारत चौथे पायदान पर है. भारत के पास दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना है. भारत के पास हजारों की संख्या में टैंक हैं तो सैकड़ों की संख्या में लड़ाकू विमान हैं.

भारत तोपखाना और मिसाइलों के मामले में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. कुल मिलाकर कहा जाए तो पीएम की तेजस पर ये उड़ान, बदलते और निखरते हिंदुस्तान की उड़ान है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU