PM Breaking : भारत के एकता अखंडता पर प्रहार कर टुकड़े-टुकड़े करने पर आमादा हैं सत्ता के लालची लोग

PM Breaking :

PM Breaking : दुनिया में विकास का ब्रांड बन रहा है भारत

 

PM Breaking :  भुज/अहमदाबाद  ! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि जिस समय भारत दुनिया में विकास का ब्रांड बन रहा है उसी समय देश में सत्ता के लालच में कुछ लोग नकारात्मकता फैलाने और तुष्टीकरण के लिए देश की एकता अखंडता पर प्रहार कर टुकड़े-टुकड़े करने की कोशिश कर रहे हैं।

PM  मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद से तीसरे कार्यकाल में गुजरात की पहली यात्रा में आज अहमदाबाद में एक विशाल जनसभा में साढ़े आठ हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केन्द्रीय मंत्री सी आर पटेल भी शामिल थे।

Related News

जिन परियोजनाओं का शिलान्यास या उद्घाटन किया गया, उनमें सामखियाली – गांधीधाम और गांधीधाम – आदिपुर रेलवे लाइनों का चौगुनाकरण, एएमसी, अहमदाबाद में प्रमुख सड़कों का विकास और बकरोल, हाथीजन, रामोल और पंजरपोल जंक्शन पर फ्लाईओवर पुलों का निर्माण शामिल है।

प्रधानमंत्री ने 30 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र, कच्छ लिग्नाइट तापविद्युत संयंत्र, कच्छ में 35 मेगावाट बीईएसएस सौर पीवी परियोजना और मोरबी और राजकोट में 220 किलोवोल्ट सबस्टेशन का भी उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के सिंगल विंडो आईटी सिस्टम का शुभारंभ किया जिसे वित्तीय सेवाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 30 हजार से अधिक घरों को मंजूरी दी और इन घरों के लिए पहली किस्त जारी की, साथ ही पीएमएवाई योजना के तहत घरों के निर्माण का शुभारंभ किया। उन्होंने राज्य के लाभार्थियों को पीएमएवाई के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के तहत पूर्ण मकान भी सौंपे।

PM Breaking : PM मोदी ने वीडियो लिंक के जरिए भुज से अहमदाबाद तक नमो भारत रैपिड रेल के अलावा नागपुर – सिकंदराबाद, कोल्हापुर – पुणे, आगरा छावनी – बनारस, दुर्ग-विशाखापट्टनम, पुणे-हुब्बली वंदे भारत ट्रेनों के साथ ही वाराणसी से दिल्ली तक पहली 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन सेट को भी हरी झंडी दिखाई। भुज से शाम चार बजकर 20 मिनट पर नमो भारत रैपिड रेल रवाना हुई जिसे रविवार तक वंदे मेट्रो रेल के नाम से जाना जाता था। भुज स्टेशन पर स्थानीय जनता की भीड़ उमड़ पड़ी थी।

PM मोदी ने इस मौके पर अहमदाबाद में जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आज गुजरात के गौरव में एक और सितारा जुड़ा है। आज नमो भारत रैपिड रेल भी शुरू हुई है। ये भारत की शहरी कनेक्टिविटी में एक और मील का पत्थर सिद्ध होने वाली है। आज गुजरात के हजारों परिवार अपने नए घर में प्रवेश भी कर रहे हैं। आज हजारों परिवारों को उनके पक्के घर की पहली किस्त भी जारी हुई है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्सव के इस माहौल में एक पीड़ा भी है। इस वर्ष गुजरात के अनेक इलाकों में एक साथ अतिवृष्टि हुई है। इतिहास में पहली बार इतने व्यापक स्तर पर, इतने कम समय में, इतनी तेज बारिश हमने देखी है। गुजरात के कोने-कोने में ये स्थिति पैदा हुई। इसके कारण जान-माल की भी बहुत हानि हुई है। केंद्र और राज्य सरकार प्रभावितों को हरसंभव राहत देने के लिए कार्य कर रही है।

PM मोदी ने कहा कि वह तीसरे कार्यकाल में शपथ लेने के बाद पहली बार गुजरात आए हैं जो उनकी जन्मभूमि है और जीवन की अनेक शिक्षाएं भी गुजरात ने दी हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बार गुजरात आने में देरी इसलिए हुई क्योंकि वह राष्ट्र प्रथम के संकल्प से बंधे हैं और तीसरे कार्यकाल में 100 दिन के एजेंडे को पूरा करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी।

उन्होंने कहा कि इन 100 दिनों में उनका मज़ाक, मखौल उड़ाया गया और तरह-तरह के आरोप लगाए गए। लेकिन वह मज़ाक मखौल और अपमान सहते हुए जनता के कल्याण के लिए योजनाओं पर काम करते रहे। उन्होंने कहा कि 100 दिनों में 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक के बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं को शुरू किया तथा 70 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गों को पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी। इससे मध्यम वर्ग के लोगों को राहत मिली है। इसके अलावा किसानों के हितों के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि विदेशों में भारत की वाहवाही हो रही है। दुनिया में हर कोई भारतीयों का स्वागत कर रहा है। हर कोई भारत से अच्छा रिश्ता बनाना चाहता है।

PM मोदी ने कहा, “एक तरफ देश का हर व्यक्ति दुनिया में भारत का ब्रांड एंबेसडर बनना चाहता है। वहीं दूसरी ओर नकारात्मकता से भरे कुछ लोग देश की एकता पर प्रहार कर रहे हैं। सरदार पटेल ने 500 से अधिक प्रांतों का एकीकरण कर उन्हें भारत में एकीकृत किया। ये सत्ता के भूखे लोग देश को तोड़ना चाहते हैं। वे दावा कर रहे हैं कि वे जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल करेंगे। ये चाहते हैं कि देश में दो संविधान दो विधान फिर से लागू हों। ये लोग तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।”

उन्होंने कहा कि ये नफरत से भरे लोग भारत को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। वे लगातार गुजरात को निशाना बना रहे हैं, इसलिए गुजरात को सतर्क रहने और नजर रखने की जरूरत है। विकसित हो रहे भारत को ऐसी ताकतों से डटकर मुकाबला करना होगा। भारत के पास समय नहीं है। हमें भारत की साख बढ़ानी है।

PM मोदी ने कहा कि गुजरात से वह नयी ऊर्जा, नयी चेतना लेकर फिर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा, “आपका कल्याण, आपके जीवन की सफलता, आपके सपनों को साकार करने के सिवाय मेरी कोई इच्छा या आकांक्षा नहीं है। सिर्फ और सिर्फ मेरे देशवासी ही मेरे आराध्य हैं। मैंने अपने इस आराध्य देव की पूजा में अपने आप को आहूत करने का, खपाने का निर्णय कर लिया है। जिऊंगा तो आपके लिए, जूझता रहूंगा तो आपके लिए, जी-जान से खपता रहूंगा तो आपके लिए।”

नमो भारत रैपिड रेल के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में एक शहर से दूसरे शहर तक नियमित रूप से आने जाने वालों के लिए बहुत ही सुखद यात्रा की गारंटी वाली यह गाड़ी नौकरीपेशा, कारोबारी और छात्रों के लिए बहुत ही लाभदायक है।

PM Breaking : रेलवे के सूत्रों के अनुसार दो शहरों के बीच यात्रा समय को घटाने वाली इंटरसिटी ट्रेन सेट से स्थानीय स्तर पर लोगों के यात्रा अनुभव में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। 12 कोच वाली इस ट्रेन में 1150 यात्री बैठ सकते हैं और 2058 यात्री खड़े होकर जा सकते हैं। नमो भारत रैपिड रेल गुजरात में भुज और अहमदाबाद के बीच (359 किलोमीटर) चलेगी और गांधीधाम, अंजार, भचाऊ, ध्रारंध्रा, सामख्याली, हलवाड़, विरमगाम, चांदलोडिया और साबरमती स्टेशनों को जोड़ेगी। इस के किराए की दरों को सुविधाओं की तुलना में किफायती रखा गया है। न्यूनतम किराया 30 रुपये है जबकि भुज और अहमदाबाद के बीच 359 किलोमीटर की दूरी के लिए 455 रुपये का किराया तय किया गया है। यह गाड़ी पूरी तरह से अनारक्षित है और किसी भी सीट पर नंबर नहीं लिखा गया है।

अहमदाबाद-भुज-अहमदाबाद 94802/94801 नमो भारत रैपिड रेल का दोनों स्टेशनों के बीच यात्रा का किराया 455 रुपये होगा। गाड़ी 359 किलोमीटर की दूरी पांच घंटे 45 मिनट में तय करेगी। गाड़ी की औसत रफ्तार 62.43 से लेकर 62.49 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। गाड़ी सप्ताह में छह दिन चलेगी। ट्रेन शनिवार को अहमदाबाद से रविवार को भुज से नहीं चलेगा।

Ambikapur Latest News : भगवान गणेश के प्रतिमाओं की झांकी निकाल कर किया जाएगा भव्य प्रदर्शन

PM Breaking :  सेवा के दिनों में यह गाड़ी भुज से सुबह पांच बजकर पांच मिनट पर चलेगी और अहमदाबाद 10:40 पर पहुंचेगी। जबकि वापसी में यह ट्रेन अहमदाबाद से 17.30 बजे रवाना हो कर 23.10 बजे भुज लौटेगी।

Related News