:नवीन दुर्गम:
बीजापुर: सुरक्षा बलों ने एक बार फिर नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में सफलता हासिल की है। PLGA बटालियन नंबर-01 के डिप्टी कमांडर और ₹8 लाख के इनामी माओवादी सोढ़ी कन्ना को बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। उसके साथ ही पिछले 18 महीनों में अब तक 415 हार्डकोर नक्सलियों का सफाया हो चुका है।
मुठभेड़ का की घटना
– 04 जुलाई से DRG, STF, CoBRA, CRPF और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम ने नेशनल पार्क इलाके में ऑपरेशन शुरू किया।
– तेलंगाना राज्य समिति और PLGA बटालियन-01 के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।
– रुक-रुक कर हुई फायरिंग के बाद सोढ़ी कन्ना का शव .303 राइफल और विस्फोटक सामग्री के साथ बरामद हुआ।
– सोढ़ी कन्ना, जो सीसीएम माड़वी हिडमा का करीबी था, टेकलगुड़ियम और धरमारम कैंप हमले जैसी कई बड़ी वारदातों में शामिल था।
बरामद हथियार और सामग्री
✔ 1 .303 राइफल (5 राउंड)
✔ AK-47 मैगजीन (59 राउंड)
✔ विस्फोटक सामग्री (कोडेक्स वायर, डेटोनेटर, सेफ्टी फ्यूज)
✔नक्सली वर्दी, साहित्य और रेडियो
“मानसून में भी जारी है अभियान”
बस्तर रेंज के आईजी सुन्दरराज पी. ने बताया –