ट्रे में तैयार होंगे पौधे … सब्जी किसानो के लिए आई नई विधि


विदा लेते मानसून के बीच अब सब्जी उत्पादक किसानों को अगली बारिश तक न केवल सिंचाई पानी का पक्का इंतजाम करना होगा बल्कि खरपतवार नियंत्रण की तैयारी भी रखनी होगी l

व्यय की जाने वाली रकम और आ रही दिक्कत को ध्यान में रखते हुए सब्जी वैज्ञानिको ने एक ऐसी विधि खोज निकाली है, जिसकी मदद से न केवल खरपतवार को काबू में रखा जा सकेगा बल्कि बेहद कम पानी में सब्जी फसलों की नर्सरी भी तैयार की जा सकेगी l


यह है प्रोपगेशन – ट्रे

प्रोपगेशन – ट्रे या सीडलिंग – ट्रे l 50 सेंटीमीटर लंबी और 30 सेंटीमीटर चौड़ी होती है प्लास्टिक की ट्रे l इसमें 100 से 104 कप के आकार बनाने होंगे l

प्रति कप की गहराई 0.5 से 0.6 सेंटीमीटर रखनी होगी l इसमें मिटटी, परलाइट, वर्मीक्यूलाइट और कोकोपीट की सामान मात्रा मिलाकर डालना होगा l तैयार मिश्रण के बाद बीज डाले जा सकेंगे l स्प्रेयर से पानी का छिड़काव करना होगा l


बेहतर परिणाम इनमे

प्रोपगेशन – ट्रे या सीडलिंग – ट्रे में शिमला मिर्च, प्याज, बैगन, पत्तागोभी और टमाटर के पौधे समय पर तैयार करने में सफलता मिली है l

इस परिणाम के बाद अन्य सब्जी फसलों के लिए भी प्रयास किए जा रहें हैं ताकि सब्जी किसानो को अधिक से अधिक लाभ पहुचाया जा सके l


होगा यह लाभ

खरपतवार, कीट प्रकोप और ज्यादा सिंचाई पानी की जरूरत l बड़ी मुसीबत बनते हैं यह तीनों l नई विधि को इन तीनों समस्या से लगभग छुटकारा पाने वाला बताया गया है l यह इसलिए क्योंकि खरपतवार नहीं के बराबर होते हैं, तो कीट प्रकोप की संभावना नहीं होती l स्प्रेयर से पानी डालने से कम पानी की जरूरत पड़ती है l


अतिरिक्त लाभ

समय के पूर्व सब्जी फसल के लिए इस विधि से तैयार पौधे बेचे भी जा सकेंगे l सब्जी किसानों के साथ निजी क्षेत्र की नर्सरियां भी नई विधि का लाभ उठाकर चुनिन्दा प्रजाति की सब्जी के पौधे तैयार कर सकेंगे l मालूम हो कि अनुसंधान में इस विधि से तैयार पौधों की उत्पादन क्षमता में वृद्धि का खुलासा हुआ है l

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *