Plantation : विश्व पर्यावरण दिवस पर किसान नेता ने रोपे पौधे

Plantation :

  Plantation  विपरीत परिस्थितियों ने प्रकृति का महत्व समझाया

ग्रामीणों ने पौधारोपण के साथ संरक्षण का लिया संकल्प

बेमेतरा !  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किसान नेता योगेश तिवारी ने गृह ग्राम नेवनारा में पौधारोपण किया । इस दौरान किसान नेता ने ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर पेड़ पौधों के महत्व को बताया । उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की मुश्किल परिस्थितियों ने हमें प्रकृति का मोल समझा दिया । पेड़-पौधों से निशुल्क मिलने वाली हवा भी महामारी से जूझ रहे मरीजों को खरीदनी पड़ी।

ऐसे में हम सभी ने हरियाली को महत्व समझा है, पर यही आंकर थम जाने की बजाय हम सब को इसे संरक्षित करने का दायित्व निभाने की जरूरत है। इसलिए प्रत्येक ग्रामीण व नागरिकों से आग्रह है कि हर साल कम से कम जितना हो सके पौधा अवश्य लगाएं और विकसित होकर उसके पेड़ बनने देखभाल व सुरक्षा का संकल्प निभाएं ।

Conference : सक्ती विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का संयुक्त मोर्चा सम्मेलन

उन्होंने कहा कि हमे अपने आसपास के वृक्षो को कटने से बचाने के साथ साथ अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए लोगों को जागरूक करना चाहिए। पर्यावरण के संतुलन के लिए आने वाले बारिश सीजन में हमे अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने की जरूरत है । इस दौरान संतोष साहू, संजय यादव, हरि चौहान, सरजू निषाद, गोलू निषाद, पुनीत निषाद, निलेश भास्कर, संतोष निर्मलकर, कुमारी निर्मलकर, कुशुम सिद्धार्थ, त्रिवेणी साहू, कुमारी केवट, पुनिया यादव, कौशिल्या भास्कर, सुरजा केवट,उमा केवट आदि उपस्थित थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU