You are currently viewing Election केन्द्रीय राज्यमंत्री ने चित्रकोट विधानसभा में ली कार्यकर्ताओं की बैठक, चुनाव के लिए दिया जीत का मंत्र
Election केन्द्रीय राज्यमंत्री ने चित्रकोट विधानसभा में ली कार्यकर्ताओं की बैठक, चुनाव के लिए दिया जीत का मंत्र

Election केन्द्रीय राज्यमंत्री ने चित्रकोट विधानसभा में ली कार्यकर्ताओं की बैठक, चुनाव के लिए दिया जीत का मंत्र

Election लामलागुड़ा वनवासी कल्याण आश्रम भी पहुंचे, बच्चों के साथ बिताया समय

Election जगदलपुर। केन्द्र की लोकसभा प्रवास योजना के तहत तीन दिवसीय बस्तर प्रवास पर आये Election केन्द्रीय राज्यमंत्री विश्वेश्वर टुडू ने आज जिले की चित्रकोट विधानसभा का दौरा किया व चित्रकोट में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की ।

Election लगभग दो घंटे लंबी चली में राज्यमंत्री श्री टुडू ने कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए कहा कि कमियों को दूर करते एकजुटता के साथ कार्यकर्ता आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिये कमर कस लें ।

Election जनता से सीधा संपर्क व संवाद स्थापित करें । केन्द्र की मोदी सरकार की जनहित से जुड़ी योजनाओं का लाभ क्षेत्र की जनता को मिले, इसके सार्थक प्रयास हो ।

केन्द्रीय राज्यमंत्री  टुडू ने सुबह स्थानीय दंतेश्वरी मंदिर पहुंच मांईजी के दर्शन किये, जहाँ से वो सीधे चित्रकोट के लिये रवाना हुए । कार्यकर्ताओं की बैठक में विश्वेश्वर टुडू ने कहा कि जनता से जुड़े ही जीत का मंत्र है ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार देश के विकास व जनता के हितार्थ निरंतर कार्य कर रही है ।

लोकसभा प्रवास योजना के प्रदेश संयोजक मोतीलाल साहू ने कहा कि बस्तर की सभी विधानसभा सीटों में भाजपा विजयी हो, प्रदेश में भाजपा का परचम लहराये,यह लक्ष्य लेकर आनेवाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में कार्यकर्ता अभी से जुट जाये ।लोकसभा प्रवास योजना में लगातार कार्य होंगे, जिसमें बस्तर लोकसभा की जीत सुनिश्चित करनी है ।

पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, भाजपा जिला अध्यक्ष रूपसिंह मण्डाव, लोकसभा संयोजक शिवनारायण पाण्डेय, बैदूराम कश्यप ने भी बैठक को संबोधित किया व कार्यकर्ताओं को देवतुल्य बताया ।

बैठक के बाद केन्द्रीय राज्यमंत्री  टुडू लामलागुडा़ वनवासी कल्याण आश्रम भी गये और आश्रम में अध्ययनरत बच्चों के साथ समय बिताया और बातचीत भी की ।

also read : (financial) संसदीय सचिव के प्रयास से लकवा ग्रस्त दिव्यांग युवक को मिला 50 हजार की आर्थिक सहायता

कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से योगेंद्र पाण्डेय, विद्याशरण तिवारी, वेदवती कश्यप, मनीराम कश्यप, समुंद साय कच्छ ,नरसिंह राव, संदीप उपारकर, बुधराम करटम,बाबुलनाग,नरसिंह ठाकुर, संग्राम सिंह राणा, अनिल लुंकड़, बृजेश सिंह भदौरिया, नारायण ठाकुर,निर्देश दीवान,रैतु राम ,फूलसिंह सेठिया, विनायक गोयल,बसन्त कश्यप, मंगतूराम, तुलुराम, संतोष ठाकुर,बलीराम,सूदन ठाकुर,शिवनंदन पेगड़,आनंद झा,अमर झा, पद्मा कश्यप, रंजीता जोशी, बुटकी बाई आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे ।

also read : https://jandhara24.com/news/106136/police-got-a-big-success-the-mystery-of-the-blind-murder-in-the-expressway-was-solved/

Leave a Reply