(Oath) 15 जुलाई को होने वाले शपथग्रहण समारोह व कृषक सम्मेलन की तैयारी को लेकर अध्यक्ष सुशील शर्मा ने ली प्रेस वार्ता

(Oath)

राजकुमार मल 

(Oath) मण्डी अध्यक्ष ने ली सदस्यों व कर्मचारियों की बैठक

(Oath) भाटापारा– कृषि उपज मण्डी समिति भाटापारा में प्रबंध संचालक छ.ग.राज्य कृषि विपणन मण्डी बोर्ड रायपुर के आदेश पत्र क्रमांक 2093-2094 रायपुर दिनांक 29 जून 2022 के व्दारा कृषि उपज मण्डी समिति भाटापारा मे भारसाधक समिति में अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष ,सदस्य व व्यापारी सदस्य को मनोनित किया गया है ।

(Oath) जिसका शपथ ग्रहण समारोह व कृषक सम्मेलन आयोजन दिनांक 15 जुलाई 2022 दिन शुक्रवार को होना है । इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथी रविन्द्र चौबे कृषिमंत्री छ.ग.शासन,अध्यक्षता गिरीश देवागंन अध्यक्ष खनिज विकास निगम छग शासन , विशिष्ट अतिथी सुरेन्द्र शर्मा अध्यक्ष कृषक कल्याण बोर्ड छग शासन,सुश्री शकुंतला साहू संसदीय सचिव छग शासन,शैलेष नितिन द्विवेदी ,अध्यक्ष पाठय पुस्तक निगम छग शासन होगें ।

(Oath) जिसकी तैयारीयां को लेकर आज मण्डी अध्यक्ष सुशीलशर्मा ने मण्डीसमिति की बैठक बुलाई गयी जिसमें भारसाधक समिति के सदस्य गण अध्यक्ष सुशीलशर्मा , उपाध्यक्ष चित्रलेखा साहू, सदस्य अमरनाथ जगत, तुलाराम यादव,के के नायक,अश्विनी बारले, नरेन्द्र भूषाणिया उपस्थित थे मण्डी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे सुशील शर्मा मण्डी अध्यक्ष ने उपस्थित सदस्यों को कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में वृहद चर्चा की तथा अधिक से अधिक संख्या में कृषको को इस कार्यक्रम में उपस्थित होने हेतु सदस्यों को जिम्मेदारीयां सौपी गयी ।

ALSO READ : Election केन्द्रीय राज्यमंत्री ने चित्रकोट विधानसभा में ली कार्यकर्ताओं की बैठक, चुनाव के लिए दिया जीत का मंत्र

(Oath) साथ ही मण्डी अध्यक्ष ने इसी संबंध में प्रेसवार्ता ली जिसमें रामविलास साहू किसान नेता , इन्द्रसाव पार्षद , हेमंत उपाध्याय, अशोक तिवाडी, संजयशर्मा ,अशोक मिश्रा, सभी प्रेस के पत्रकारगण जिसमें प्रमुख रूप से संतोषअग्रवाल, तंजीवआरोरा,सत्यनारायण पटेल,राजेशशर्मा, श्याम सुन्दर पुरोहित,राजकुमार मल,विनोद शर्मा,राजीव तिवारी,शंकरलाल सोनी, आदि उपस्थित थे ।

ALSO READ : https://jandhara24.com/news/106136/police-got-a-big-success-the-mystery-of-the-blind-murder-in-the-expressway-was-solved/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU