खरगोन में सड़क पर मिली आधार कार्डों की ढेर, प्रशासन ने जांच शुरू की

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन प्रक्रिया के बीच बड़ी संख्या में आधार कार्ड सड़क पर लावारिस अवस्था में मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन सक्रिय हुआ और एसडीएम ने मौके पर टीम भेजकर आधार कार्ड जब्त किए तथा पंचनामा तैयार कर जांच आरंभ कर दी।

ट्रेचिंग ग्राउंड रोड पर स्थानीय रहवासियों को भारी संख्या में आधार कार्ड बिखरे मिले। रहवासियों ने आशंका जताई कि ये कार्ड संभवत: कचरा वाहन से गिर गए होंगे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मिले आधार कार्ड संजय नगर सहित अन्य क्षेत्रों के निवासियों के बताए जा रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने यह भी आशंका व्यक्त की कि आधार कार्ड पोस्टमैन द्वारा वितरित करने के बजाय फेंके गए हो सकते हैं। उनका आरोप है कि केंद्रों पर आधार अपडेट कराने के बाद प्रिंट बाजार से करवाना पड़ता है, जबकि शुल्क लेने के बावजूद कार्ड डाक से समय पर नहीं मिलते। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि आधार कार्ड किसने और कैसे फेंके, इसका स्पष्ट कारण जांच पूरी होने के बाद ही सामने आ सकेगा।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *