PFI Banned : PFI पर 5 साल का बैन, नोटबंदी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई आज…

PFI Banned : PFI पर 5 साल का बैन, नोटबंदी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई आज...

PFI Banned : PFI पर 5 साल का बैन, नोटबंदी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई आज…

PFI Banned : कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर आतंकी फंडिंग और अन्य गतिविधियों के चलते भारत में पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है।

इसके लिए गृह मंत्रालय की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। वहीं, 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने के केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ आज सुनवाई करेगी. न्यायमूर्ति अब्दुल नजीर की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ मामले की सुनवाई करेगी।

Also read  :Rashifal 28 September : नवरात्री का तीसरा दिन, आज क्या कहते है आपकी राशी के सितारे…जानिए

साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समीक्षा की तीन दिवसीय बैठक आज से शुरू हो रही है. उम्मीद है कि केंद्रीय बैंक 30 सितंबर को रेपो रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकता है।

पीएफआई पर पांच साल का प्रतिबंध
कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर आतंकी फंडिंग और अन्य गतिविधियों के चलते भारत में पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Also read  :Katghora Community Health Center कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नई सोनोग्राफी मशीन का शुभारंभ

इसके लिए गृह मंत्रालय की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) समेत सुरक्षा एजेंसियों ने पीएफआई की आतंकी फंडिंग और अन्य गतिविधियों पर फिर से कार्रवाई की.

नोटबंदी के खिलाफ याचिका पर आज सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ आज 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने के केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।

न्यायमूर्ति अब्दुल नजीर की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ आज मामले की सुनवाई करेगी। बेंच के अन्य जजों में जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस एएस बोपन्ना, जस्टिस वी रामसुब्रमण्यम और जस्टिस बीवी नागरत्ना शामिल हैं।

500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद करने के भारत सरकार के फैसले के खिलाफ कई याचिकाएं दायर की गई हैं। इनमें से एक याचिका विवेक नारायण शर्मा ने दायर की है। याचिका में 8 नवंबर 2016 की अधिसूचना को चुनौती दी गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU