Petrol became cheaper
नया वित्तीय वर्ष शुरू होते ही छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत में 1 रूपए की कटौती हो गई है. साय सरकार ने बजट में वैट कम करने का एलान किया था जो आज से शरू हो गया है.
बीते 3 मार्च को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट पेश किया था जिसमें राज्य में पेट्रोल पर 1 रू वैट कम करने का एलान किया था वैट में कटौती करने से अब प्रदेश पेट्रोल की कीमत कम हो गई है इस कमी से आमजनों और किसानों को राहत मिलेगी
Editor-in-Chief सुभाष मिश्र की कलम से – टेक्नोलॉजी दोधारी तलवार