पारंपरिक वेशभूषा में निकले आदिवासी समाज के लोग…विचार गोष्ठी का आयोजन


:दिलीप गुप्ता:


सरायपाली :- विश्व आदिवासी दिवस के अवसर नयी मंडी में भव्य सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस सम्मेलन में सामाजिक बंधुओ ने भाग लिया । तहसील कार्यालय के पास से सामाजिक व पारंपरिक वेशभूषा में नई मंडी तक रैली निकाली गई । जिसमें आदिवासी संस्कृति, परंपराओं और अधिकारों को सम्मानित करने हेतु विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और विचार गोष्ठियाँ आयोजित की गईं।


इस अवसर पर संगम सेवा समिति के संस्थापक एवं प्रखर अग्रवाल ने कार्यक्रम ने सभी सामाजिक बंधुओ को विश्व आदिवासी दिवस पर बधाई दी व सभा को संबोधित भी किया । उन्होंने आदिवासी समाज के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा, आदिवासी समुदाय हमारी सांस्कृतिक जड़ों का अभिन्न हिस्सा है।

उनके संरक्षण और सशक्तिकरण के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं की भी उल्लेखनीय भागीदारी रही। आदिवासी समाज के युवक युवतियों द्वारा नृत्य, प्रदर्शनी और पारंपरिक पोशाक ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।

प्रखर अग्रवाल की उपस्थिति ने युवाओं को प्रेरित किया और सम्मानीय मंच द्वारा संगम सेवा समिति द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक अभियानों की सराहना भी की गई।

श्री अग्रवाल ने सरकार द्वारा आदिवासी वर्ग एवं आदिवासी बच्चों के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी चल रही सरकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा की।

प्रखर ने आदिवासी समाज को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी का शीर्ष से लेकर ग्रामीण स्तर तक का नेतृत्व हमेशा आदिवासी समाज के हक़ के लिए तत्पर है

आज भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में ही छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री आदिवासी समाज से है एवं गर्व की बात है कि हमारे देश की राष्ट्रपति भी आदिवासी समाज से ही आती है.

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *