जगदलपुर। बस्तर संभाग में लगातार बारिश और बाढ़ ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा समेत कई जिलों में हालात बेहद खराब हैं। गांवों में सड़कें और घर जलमग्न हैं, राहत और स्वास्थ्य सेवाओं की भारी कमी है। इसी स्थिति का जायजा लेने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने रखी समस्याएं, बैज ने जताई नाराजगी
शनिवार को वे दंतेवाड़ा जिले के चूड़ी टिकरा गांव पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने शिकायत की कि अब तक उन्हें समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं और राहत सामग्री नहीं मिल पाई है।
ग्रामीणों की बातें सुनकर बैज ने मौके पर ही दंतेवाड़ा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) को फोन कर लापरवाही पर कड़ी फटकार लगाई।
बैज का सख्त सवाल
बैज ने कहा,
“अगर जिला मुख्यालय से लगे गांवों में ही सुविधाएं नहीं हैं, तो अंदरूनी इलाकों की स्थिति का क्या हाल होगा?”
उन्होंने अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने और स्वास्थ्य सुविधाओं को तुरंत बहाल करने के निर्देश दिए।
लगातार जारी है दौरा
दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता भी राहत कार्यों में जुटे हैं और बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, प्रशासन से अपेक्षा की गई है कि ज़रूरतमंदों तक त्वरित सहायता पहुंचाई जाए।