Pawani Gram Panchayat पवनी ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव की लापरवाही से गायों की हो रही मौत

Pawani Gram Panchayat

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

Pawani Gram Panchayat जनपद अधिकारी मौन

Pawani Gram Panchayat कसडोल ! ग्राम पंचायत पवनी में रोका छेका अभियान के तहत गायों को बाजार हाट के अंदर रखा गया है ! सभी गायों के लिए पर्याप्त चारा व पानी नहीं मिलने के कारण भूख से गायों की मौत होते जा रही है !

Pawani Gram Panchayat आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के द्वारा नरवा गरवा घुरवा बारी योजना की सफलता का ढि़ढोरा पूरे देश में बजा रही है !

इसी अभियान के तहत, खेतों के फसलों को बचाने के लिए रोका छेका का अभियान चलाया गया और ग्राम पंचायत पवनी में फसलों को बचाने के लिए गायों को बाजार चौक के पास रखा गया है लेकिन सरपंच सचिव के द्वारा गायों के लिए चारा व पानी का इंतजाम नहीं करने के कारण भूख से गायों की मौत हो रही है !

Pawani Gram Panchayat पवनी में नहीं है गौठान की व्यवस्था

आज की जनधारा कसडोल संवाददाता भुवनेश्वर प्रसाद साहू द्वारा बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सबसे अधिक जनसंख्या वाला गांव , ग्राम पंचायत पवनी का दौरा किया गया !

ग्राम पंचायत पवनी मे पंचायत के द्वारा गायों को रखने के लिए गौठान नहीं बनाया गया है ! इस कारण गायों को बाजार चौक के पास रखा जाता है ! जिसमें सरपंच और सचिव की लापरवाही के कारण पर्याप्त चारा व पानी की व्यवस्था नहीं करने के कारण भूखे में गायों की मौत होती जा रही है ! पवनी गांव के ग्रामीणों की मानें तो कई दिनों से गायों को ना चारा दिया जाता है और ना ही पानी?

भूखे में 35 गायों की मौत की वजह से सचिव को किया गया है निलंबित

बताते चलें कि पिछले 10 अक्टूबर 2022 को ग्राम पंचायत सेल में 35 गायों की मौत हो गई थी ! हैरानी की बात यह इन गायों की मौत की वजह भूख निकल कर सामने आयी !

कसडोल के समीपस्थ ग्राम सेल के गौठन में यह कोई पहली दफा मौत का मामला सामने नहीं आया था !!! बल्कि आए दिन भूख और दलदल की वजह से गायें , लगातार मौत के मुंह में समाती जा रही है !इस कारण ग्राम पंचायत सेल के सचिव को निलंबित किया गया था !

अब देखना यह है कि क्या आज की जनधारा दैनिक समाचार पत्र में पवनी के बाजार चौक में रखी जाने वाली गायों के लिए , चारा व पानी नहीं मिलने की वजह से मरने की घटना प्रकाशित होने के बाद ग्राम के सरपंच /सचिव और जनपद पदाधिकारियों द्वारा गायों के लिए चारा व पानी की व्यवस्था करा पाते हैं या नहीं? या फिर ग्राम सेल में घटित घटना की पुनरावृत्ति होने देना चाहते हैं???

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU