Patna Breaking : लालू – नीतीश ने सभी दलों को तोड़ा, आज टूट की आशंका से हैं सहमे हुए : सुशील

Patna Breaking :

Patna Breaking लालू – नीतीश ने सभी दलों को तोड़ा, आज टूट की आशंका से हैं सहमे हुए : सुशील

Patna Breaking पटना !   भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी दलों को तोड़ा है लेकिन आज खुद अपनी-अपनी पार्टी में टूट की आशंका से समय हुए हैं ।


मोदी ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि  लालू प्रसाद यादव और श्री नीतीश कुमार ने बारी-बारी से सभी दलों को तोड़ा है, वे आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के लिए नहीं, अपना भविष्य देख कर विलाप कर रहे हैं।


उन्होंने  शरद पवार की पार्टी एनसीपी और इससे पहले शिवसेना में विद्रोह को इन दलों की आंतरिक खींचतान का परिणाम बताया और कहा कि इसमें न भाजपा की कोई भूमिका है, न हम किसी दल में तोड़-फोड़ की राजनीति करते हैं।


भाजपा सांसद ने कहा कि एनसीपी में जो हुआ , उसकी बड़ी वजह चाचा-भतीजा के बीच वर्चस्व की लड़ाई और पूर्व मंत्री प्रफुल्ल पटेल की उपेक्षा हो सकती है। उन्होंने कहा कि बिहार में यदि श्री नीतीश कुमार के पलटी मारने और श्री राहुल गांधी तथा श्री तेजस्वी यादव को नेता मानने जैसे फैसलों से जदयू के सांसदों-विधायकों मेंं असंतोष है, तो क्या इसके लिए भाजपा जिम्मेदार है।


मोदी ने कहा कि खुद पवार ने विदेशी मूल के मुद्दे पर कांग्रेस को तोड़कर एनसीपी बनायी थी। आज यही उनके साथ हो रहा है। उन्होंने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद ही श्री लालू प्रसाद भाजपा को तोड़ने में लग गए थे, लेकिन सफल नहीं हुए। उनका फोन कॉल लीक हुआ था। आज वे तोड़-फोड़ की राजनीति पर ज्ञान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा तोड़-फोड़ में नहीं, जनता के फैसले पर भरोसा करती है।

Dialysis : किडनी के मरीजों के लिए निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा


इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) रामविलास के प्रमुख और सांसद चिराग पासवान ने आज एक बार फिर दावा किया कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर असंतोष है और उनकी पार्टी के कई सांसद और विधायक उनके संपर्क में हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने भी दावा किया कि बिहार में एक दो दिनों के अंदर बड़ा राजनीतिक भूचाल आएगा और महाराष्ट्र का किस्सा दोहराया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU