Passport Seva Kendra : सांसद बस्तर महेश कश्यप ने पासपोर्ट सेवा केन्द्र का किया उदघाटन

Passport Seva Kendra

Passport Seva Kendra :  संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में सांसद बस्तर महेश कश्यप ने पासपोर्ट सेवा केन्द्र का किया उदघाटन


Passport Seva Kendra :  जगदलपुर !    संभागीय मुख्यालय जगदलपुर के कलेक्टोरेट परिसर में शनिवार को सांसद बस्तर  महेश कश्यप ने पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र का उदघाटन कर बस्तर की जनता को बधाई दी।

इस मौके पर मुख्य अतिथि सांसद  कश्यप ने कहा कि देश की आजादी के 78 वर्ष बाद पासपोर्ट कार्यालय बस्तर के लोगों के लिए नई सौगात है। अब बस्तर के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई और पासपोर्ट बनवाने के लिए राजधानी एवं अन्य शहरों पर निर्भरता खत्म हो गई। पासपोर्ट कार्यालय खुलने से दुनिया का द्वार खुल गया और अब व्यवसायी, मजदूर, विद्यार्थी सब अपने काम के लिए विदेश जा सकेंगे। उन्होंने नवीन पासपोर्ट कार्यालय के लिए देश के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह 2047 तक विकसित भारत की उनकी परिकल्पना को साकार करने की दिशा में बढ़ता कदम ।

आरंभ में विदेश मंत्रालय के सयुंक्त सचिव एवं मुख्य पासपोर्ट अधिकारी डॉ.केजे श्रीनिवासन ने बताया कि बस्तर में देश का 442 वां पासपोर्ट कार्यालय शुरू हुआ है कांकेर में कल 20 सितम्बर को ही नवीन पासपोर्ट कार्यालय प्रारंभ किए हैं। बस्तर जैसे दूरदराज ईलाके के लोगों के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा।

Related News

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, राजनांदगांव, जांजगीर, रायगढ़,अम्बिकापुर, कांकेर के बाद बस्तर के पासपोर्ट सेवा केन्द्र से अब तक प्रदेश में एक लाख 36 हजार लोगों को पासपोर्ट प्रदान किया गया है। वहीं पूरे देश में अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों को पासपोर्ट जारी किया जा चुका है।

विदेश विभाग द्वारा डाक विभाग के सहयोग से सभी 543 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र शुरू करने के लिए कटिबद्ध है और इस दिशा में प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। पासपोर्ट बनाने के लिए डाक विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

Cleanliness is service campaign : कमिश्नर कार्यालय में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत अधिकारियों-कर्मचारियों ने किया साफ-सफाई

Passport Seva Kendra : उन्होंने बस्तर के पासपोर्ट कार्यालय में प्रतिदिन 45 आवेदकों के पासपोर्ट आवेदन स्वीकार करने की बात कही और इसे जरूरत के अनुसार वृद्धि किये जाने आश्वस्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद श्री कश्यप द्वारा जगदलपुर निवासी श्री प्रीतम कुमार को नवीन पासपोर्ट प्रदान किया गया।

Related News