Naxali- झारखंड में 10 लाख के इनामी नक्सली पप्पू लोहारा की मुठभेड़ में मौत

रांची

झारखंड के लातेहार जिले (Latehar district) में शुक्रवार देर रात सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में एक और बड़ा नक्सली ढेर कर दिया गया। मारा गया उग्रवादी झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) का शीर्ष नेता पप्पू लोहारा था, जिस पर झारखंड सरकार ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। लोहारा के साथ उसका सहयोगी प्रभात गंझू भी मारा गया, जिस पर 5 लाख रुपये का इनाम था। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ में कुख्यात माओवादी महासचिव बसवराजू के मारे जाने के महज तीन दिन बाद हुई है।

सूत्रों के अनुसार, झारखंड पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की संयुक्त टीम को लातेहार के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी। इस पर विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया गया। शुक्रवार रात करीब 11 बजे छिपे नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में बलों ने भी मोर्चा संभाल लिया। करीब दो घंटे तक चली मुठभेड़ में पप्पू लोहारा और प्रभात गंझू ढेर हो गए। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से एक घायल नक्सली को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से एक इंसास राइफल भी बरामद हुई है। घायल नक्सली से पूछताछ जारी है और पुलिस को उससे संगठन की अंदरूनी गतिविधियों के बारे में अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।

Related News

पप्पू लोहारा और प्रभात गंझू का इतिहास
पप्पू लोहारा झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) का एक प्रमुख कमांडर था। वह कई जिलों में जबरन वसूली, ठेकेदारों से रंगदारी और सुरक्षाबलों पर हमलों की घटनाओं में वांछित था। प्रभात गंझू भी संगठन का एक सक्रिय सदस्य था और उस पर भी कई संगीन आरोप दर्ज थे।

इस कार्रवाई को नक्सल मोर्चे पर लगातार मिल रही सफलता की कड़ी के रूप में देखा जा रहा है। इससे पहले 21 मई को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-बीजापुर बॉर्डर पर हुई 50 घंटे लंबी मुठभेड़ में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू मारा गया था। बसवराजू पर 1.5 करोड़ रुपये का इनाम था और वह देशभर में माओवादी नेटवर्क का संचालन कर रहा था।

Related News