बहराइच में दहशत: आदमखोर जंगली जानवर ने तीन साल की बच्ची को बनाया

बहराइच। थाना क्षेत्र के कंदौली गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक आदमखोर जंगली जानवर सोते समय तीन साल की मासूम बच्ची को उठा ले गया। ग्रामीणों का कहना है कि यह जानवर भेड़िया बताया जा रहा है, जिसने इससे पहले भी क्षेत्र में छह लोगों की जान ले ली थी।

जानकारी के अनुसार, राकेश यादव की तीन वर्षीय बेटी घर के बाहर सो रही थी। इसी दौरान जंगली जानवर अचानक आया और बच्ची को जबड़े में दबोचकर गन्ने के खेत की ओर भाग गया। सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्ची की तलाश शुरू कर दी।

घटनास्थल के पास जगह-जगह खून और मांस के निशान मिलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। इलाके में एक बार फिर आदमखोर भेड़िये की दहशत का माहौल बन गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई कर आदमखोर को पकड़ने की मांग की है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *