(Pando tribe) पंडो जनजाति की जमीन पर भू माफियाओं का कब्जा, देखिये Video

(Pando tribe) क्या पण्डो जनजाति के लोगो को मिलेगा न्याय

(Pando tribe) अंबिकापुर !  अंबिकापुर के अजीरमा शांतिनगर में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पण्डो जनजाति के लोग भू माफियाओं के आतंक और गुंडा गर्दी से परेशान है, भू माफियाओं सहित शहर के प्रभावशील लोगों के द्वारा पण्डो जनजाति के कब्जे की भूमि को हथियाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है !

दबंगों के द्वारा पण्डो जनजाति के लोगों के साथ जातिगत गाली गलौज सहित मारपीट की घटना भी अंजाम दी गई है, जिस कारण वे डरे सहमे रहते है, पूर्व में उनके द्वारा कई बार दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को आवेदन भी दिया गया था परंतु पण्डो जनजाति के लोगो के आवेदन पर किसी प्रकार की कार्यवाही अब तक नहीं हुई है !

(Pando tribe) जिस कारण दबंगो के हौसले बुलंद है और वे खुलकर प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रो के कब्जे की भूमी को बलपूर्वक हथियाने का काम कर रहे है, उनके हौसले इतने बुलंद हो चुके है की वे बाहर से गुंडे बुलाकर भी उनके साथ मारपीट और धमकी देने का कार्य निडर हो कर रहे है, वही पण्डो जनजाति के लोगो का कहना है की उनके पास उनके कब्जे की भूमी का प्रमाण मौजूद है, पर उन्हें अब तक उस भूमि का पट्टा नही मिल पाया है !

(Pando tribe) जिस कारण दबंग प्रशासनिक अधिकारियों से मिलीभगत कर कुछ भूमी का पट्टा भी बनवा चुके है, उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों पर सांठ गांठ का आरोप लगाते हुए यहां तक कह डाला की सभी इसमें मिले हुए है, तभी पण्डो जनजाति के लोगो के आवेदन पर अब तक कार्यवाही नही हुई है।

यदि जल्द प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा पण्डो जनजाति के लोगो के कब्जे की भूमी को कब्जा मुक्त नहीं कराया जाता है तो उनके द्वारा तीर धनुष सहित पारंपरिक हथियारों से लैस हो कलेक्टर कार्यक्स का घेराव किया जाएगा और पूरे परिवार और बच्चो के साथ भूख हड़ताल भी किया जाएगा !

बहरहाल अब देखना यह है की क्या पण्डो जनजाति के लोगो को न्याय मिलेगा या यह मामला भी भू माफियाओं और प्रशासनिक अधिकारियों के मिलिभगत की भेंट चढ़ जाएगा !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU