Pandit Ravi Shankar University में 26वें दीक्षांत समारोह के लिए कवायद तेज

Pandit Ravi Shankar University

Pandit Ravi Shankar University विद्यार्थियों को दी जाएगी दीक्षांत समारोह में उपाधि

DV000701
Pandit Ravi Shankar University रायपुर !  पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय ने अपने 26वें दीक्षांत समारोह के लिए कवायद तेज कर दी है।   2021-22 के सत्र में मेरिट लिस्ट में आने वाले विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में उपाधि दी जाएगी। इसके पिछले दो सत्र में जिन विद्यार्थियों की पढ़ाई पूरी हुई है, उनकी उपाधियां घर पर भेजी जाएंगी या उन्हें कार्यालय आकर लेनी होंगी।

DV000601

Janjgir-Champa : गौठान की जमीन बताकर चला बुलडोजर, सड़क पर रात गुजारने को मजबूर ग्रामीण

इसमें ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों के साथ-साथ पीएचडी की उपाधि लेने वाले शोधार्थी भी शामिल होंगे। विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने बताया की 400 से अधिक छात्र – छात्राओं को उपाधि दी जाएगी जिसमें 127 लोगों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। विश्वविद्यालय के इस दीक्षांत समारोह में  मुख्य अतिथि के रूम में इसरो के साइंटिस्ट शामिल होंगे।

DV000901

बाइट: – डॉ शैलेन्द्र कुमार पटेल , कुलसचिव प रविवि

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU