दुर्ग। ग्राम नगपुरा में प्रस्तावित कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण आयोजन को लेकर यातायात पुलिस ने विशेष रूट डायवर्सन और अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था लागू की है। यह व्यवस्था 17 दिसंबर से शुरू होने वाले आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं और आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की यातायात परेशानी से बचाने के उद्देश्य से की गई है।

यातायात पुलिस के अनुसार दुर्ग-पुलगांव की ओर से गनियारी-बोरई मार्ग होते हुए आने वाले भारी वाहनों को श्रीराम पान पैलेस के पास से ग्राम बोरई, घुमका, ठेलका डीह होते हुए राजनांदगांव की दिशा में मोड़ा जाएगा। वहीं हरिओम किराना स्टोर के पास ग्राम बोरई तिराहा और सृष्टि इंजीनियर के पास स्थित चौराहे से भी भारी वाहनों का डायवर्सन किया जाएगा।
शनि मंदिर अंजोरा मोड़ से नगपुरा, जल बांधा और खैरागढ़ मार्ग की ओर भारी वाहनों का आवागमन जारी रहेगा। वहीं चिखली चौक, धमधा रोड से कार्यक्रम स्थल की ओर किसी भी प्रकार के भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। रावण भाठा चौक नगपुरा से आने वाले भारी वाहनों को दुर्ग की ओर मोड़ा जाएगा।

दुर्ग, कोटनी, भिलाई और रायपुर की ओर से आने वाले श्रद्धालु बाजार चौक से आगे बिजली सब स्टेशन के पास निर्धारित पार्किंग स्थल में अपने वाहन खड़े करेंगे। वहीं बायपास महमरा, गनियारी और अंजोरा की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नगपुरा पुलिस चौकी के समीप मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
इसके अलावा खैरागढ़, जल बांधा और धमधा की दिशा से आने वाले श्रद्धालु नगपुरा चौकी से पहले दाएं-बाएं निर्धारित पार्किंग स्थलों में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।