रायपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पंच दिवसीय हनुमंत कथा के आयोजन के लिए आज छत्तीसगढ़ पहुंचे। भिलाई में होने वाले कार्यक्रम से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की और धर्मांतरण को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी।

पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भारत में कैंसर से भी अधिक गंभीर समस्या धर्मांतरण है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि देश में बांग्लादेश जैसी परिस्थितियां नहीं बनानी हैं, तो अभी जागने का समय है। यदि हिंदू समाज एकजुट नहीं हुआ, तो वह दिन दूर नहीं जब बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुई घटनाएं भारत और छत्तीसगढ़ के चौक-चौराहों पर भी देखने को मिल सकती हैं।
उन्होंने बताया कि भिलाई में आज से पंच दिवसीय हनुमंत कथा की शुरुआत हो रही है, जिसमें एक दिवसीय दिव्य दरबार का आयोजन भी किया जाएगा।
कांकेर में हुए धर्मांतरण विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि वहां जो हुआ, वह उचित नहीं था। हालांकि उन्होंने हिंदू समाज की एकजुटता की सराहना करते हुए इसके लिए धन्यवाद भी दिया।
अपने बयान के अंत में पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वे पूरे छत्तीसगढ़ में शांति और विकास की कामना करते हैं तथा भारत को विश्व गुरु के रूप में देखना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बन जाता, तब तक उनका यह जनजागरण अभियान जारी रहेगा।