Strike- शासकीयकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिव हड़ताल पर

पंचायत का कार्य हो रहे प्रभावित, 1 को मंत्रालय घेरेंगे

भानुप्रतापपुर। अपने एक सूत्रीय शासकीयकरण कि मांग को लेकर भानुप्रतापपुर पंचायत सचिव संघ जनपद कार्यालय के सामने 18 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए है। सचिव संघ के हड़ताल में चले जाने से पंचायत के काम-काज पूर्णतः बंद हो गया है।

बता दे कि छत्तीसगढ़ के पंचायत सचिव मांग को लेकर आंदोलन का मुड़ बना लिये है। विधानसभा चूनाव वर्ष 2023-24 में मोदी की गांरटी में पंचायत सचिवों को शासकीयकरण करने का वादा किया है। बीते 7 जुलाई 2024 को इंडोर स्टेडियम रायपुर सभागार में मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री, मंत्री महिला बाल विकास विभाग तथा घोषणा पत्र के संयोजक सांसद दुर्ग की उपस्थिति के बीच सभी के द्वारा पंचायत सचिवों के शासकीयकरण की अति आवश्यक मानते हुए जल्द पूरा करने का भरोसा दिया।

मुख्यमंत्री के घोषणा अनुरूप 18 जुलाई 2024 को पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग द्वारा समिति गठन कर 30 दिन के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का उल्लेख किया था। आदेश के परिपालन में कमेटी द्वारा पंचायत सचिवों के शासकीयकरण के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया है। जिस पर पंचायत सचिवों को पूर्ण आशा एवं विश्वास था कि रिपोर्ट अनुसार बजट सत्र में शासकीयकरण का सौगात मिलेगा, लेकिन मांगों को दरकिनार किया।

Related News

प्रदेश पंचायत सचिव संघ द्वारा 10 मार्च को कवर्धा में बैठक कर निर्णय लिया कि 17 मार्च को प्रदेश के सचिवों द्वारा विधानसभा घेराव किया जाएगा।

इस प्रदर्शन के बाद 18 मार्च से ब्लाक मुख्यालय में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया है। 1 अप्रैल को मंत्रालय घेराव करने का निर्णय लिया है।
जिलाध्यक्ष शम्भू साहू, प्रदेश मीडिया प्रभारी रामकरण सिन्हा, ब्लाक मीडिया प्रभारी अनिल पटेल। उपस्थित पंचायत सचिव दुकालू गोटा ,झाड़ू राम गोटा, कृष्णा कावड़े,रामकरण सिन्हा, पूनम दर्रो,निधि राजपूत ,रघुवर साहू, केशा राम कोरेटी,अनिल पटेल,बरन सिंह ऑचला, बरसन सलाम , तुलसी यदु, धनाजी ठाकुर, गीता राम निषाद ,रत्ती राम कावड़े ,बज्जू राम पोटाई,बसंती नेताम,रामसेवक तेता,दीनानाथ वट्टी,आसमनी ध्रुव , कौशिल्या शोरी ,हीरामन कोरेटी ,संजय मरकाम ,बलदेव हिड़ामी, फूलसिंह विश्वकर्मा ,पवन कोर्राम , रूबी चौधरी , बलिराम पोया,सामबती मरकाम ,संतोषी मंडावी ,सुनीता सेवता, हीरामन कोठारी ,जागेश्वर दर्रो,महेश कोड़ोपी डीगेंद्र साहू आदि उपस्थित रहे।

 

 

Related News