Panchayat secretaries protested: पंचायत के सचिवो ने आदेश की कापी  जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

पंचायत के सचिवो ने आदेश की कापी  जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

भानुप्रतापपुर – पंचायत सचिव संघ के बैनर तले भानुप्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सचिव अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। उनकी प्रमुख मांग पंचायत सचिवों का शासकीयकरण है। यह हड़ताल 18 मार्च से जनपद पंचायत के पास मे जारी है।

गौरतलब है कि वर्ष 2023-24 के विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में ‘मोदी की गारंटी’ के तहत पंचायत सचिवों के शासकीयकरण का वादा किया था। इसमें 1995 से कार्यरत पंचायत सचिवों को नियमित करने की बात कही गई थी। लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे पंचायत सचिवों में आक्रोश है।

इस बीच, छत्तीसगढ़ पंचायत संचालनालय की संचालक प्रियंका ऋषि महोबिया ने एक आदेश जारी कर जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित किया कि 24 घंटे के भीतर पंचायत सचिव अपनी हड़ताल समाप्त कर पंचायत कार्यों में लौटें। इस आदेश के बाद सचिव संघ में नाराजगी बढ़ गई और आक्रोशित सचिवों ने आदेश की प्रतियां जलाकर विरोध जताया। पंचायत सचिव संघ का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। वहीं, प्रशासन की ओर से हड़ताल खत्म कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस मुद्दे पर सरकार की अगली रणनीति क्या होगी, यह देखने वाली बात होगी।

1 अप्रैल को सचिव करेंगे मंत्रालय का घेराव

पंचायत सचिव संघ के प्रतापपुर ब्लाक अध्यक्ष ने कहा कि, शासकीय करण की मांग को लेकर वह 18 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। सरकार उनके मांगों पर अमल नहीं कर रही है। बल्कि उन्हें डराने के लिए काम में लौटने का दबाव बनाते हुए आदेश जारी कर रही है। पंचायत सचिव संघ के प्रदेश भर के स दस्य आने वाले 1 अप्रैल को मंत्रालय का घेराव करके भी विरोध प्रदर्शन करेंगे।

सचिव रघुवर साहू,संरक्षक झाडू राम गोटा,धनाजी राम ठाकुर,दुकालू राम गोटा,
अध्यक्ष कृष्णा कुमार कावड़े
उपाध्यक्ष बरसन सलाम
पुनम दरों, प्रवक्ता
रामकरण सिन्हा,
सह सचिव
बसंती नेताम
कोषाध्यक्ष
रामसेवक तेता,
सलाहकार
वरन सिंह आंचला, केशाराम कोरेटी, संगठन मंत्री
तुलसीराम यदु
निधि राजपूत
मीडिया प्रभारी
अनिल कुमार पटेल
कार्यकारिणी सदस्य
गीता राम निषाद
फूलसिंग विश्वकर्मा
रामसजीवन गाल्ला
हिरामन कोरेटी
रमेश कुंजाम
सत्यदेव टांडिया
आसमनी ध्रुव
रूबी चौधरी
सरस्वती निर्मलकर