Pahalgaam terrorist attack: आतंकी हमलें में घायल रायपुर के व्यवसायी ने तोड़ा दम.. सीएम साय ने जताया शोक

Pahalgaam terrorist attack

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में घायल रायपुर के व्यवसायी दिनेश मिरानीया का निधन हो गया.मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.


बता दें मंगलवार को पहलगाम में पुलिस की वर्दी में आये आतंकियों ने गोलीबारी की. जिसमें अब 28 पर्यटकों की मौत हो गई. वहीं कई पर्यटक गोली लगने से घायल हो गए थे.. इनमें से एक रायपुर के व्यवसायी दिनेश मिरानीया भी थे. जिन्हें गम्भीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.


समता कालोनी के रहने वाले दिनेश घटना से पूर्व अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पहलगाम घूमने गए थे. और गोलीबारी उनकी मौत हो गई.
उनके निधन पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शोक व्यक्त किया है.

https://x.com/vishnudsai/status/1914720296063430923?t=lJCgivePgKb7m5GLlTbulQ&s=19