हिंगोरा सिंह
मैनपाट-सरगुजा। आज धान उपार्जन केंद्र वंदना में धान खरीदी का शुभारंभ किया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष भगत पैकरा, विधायक प्रतिनिधि विक्की सोनी , बीडीसी लहरूराम , भाजपा नेता मदन पैकरा, अगरिया ,फानेंद्र सिंह, जुगेंद्र सिंह साथ में किसान बंधु नोडल अधिकारी विनोद भगत समिति प्रबंधक दिलीप सिंहा एव समिति के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।