केंद्र प्रभारी , डाटा एंट्री व बारदाना प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज
क्षेत्र के अनेक धन खरीदी केंद्रों में भी जांच की आवश्यकता
दिलीप गुप्ता
सरायपाली
Related News
धान खरीदी केंद्रों में धान खरीदी के समय केंद्र प्रभारियों द्वारा किस तरह हेराफेरी , अनियमितताएं व व्यापारियों व दलालों से मिलीभगत कर भारी गड़बड़ी किये जाने व शासन को आर्थिक नुकसान पहुंचाए जाने की शिकायतें आम हो गई है ।
क्षेत्र में अनेक धन खरीदी केंद्रों का निर्माण किया गया है अधिकांश केंद्रों में विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं व शिकायतें आये दिनों आती रहती है । ऐसी ही एक शिकायत केना में स्टॉक घटाने के उद्देश्य से फर्जी गेटपास बनाकर 4.5 करोड़ रुपये धान की अनियमितता की गई । जांच के बाद केंद्र प्रभारी , डाटा आपरेटर व बारदाना प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
इस संबंध में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा तोरेसिंहा में शाखा प्रबंधक के पद सेवारत युवराज नायक द्वारा आरक्षी केंद्र सरायपाली में लिखाई गई रिपोर्ट के अनुसार धान उर्पाजन केन्द्र केना में अनिमियतता होने की शिकायत पर जांच समिति जिनमे खाद्य निरीक्षक अविनाश दुबे, सहकारिता विस्तार अधिकारी मनोज नायक तथा नायब तहसीलदार रविन्द्र काले द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कलेक्टर महासमुन्द को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
उच्च अधिकारियों से प्राप्त सत्यापित जांच प्रतिवेदन के मुताबिक धान उर्पाजन केन्द्र केना में 1639 नग पुराना बारदाना कीमती 40975 रूपये एवं 36998 बोरा धान वजन 14519.20 क्विंटल कुल45009520 रूपये जुमला 45050495 रूपये की अनिमियतता के दोषी पाये गये उपार्जन केन्द्र प्रभारी भीष्मदेव पटेल, डाटा एण्ट्री ऑपरेटर शौनक नायक एवं वारदाना प्रभारी बिरेन्द्र साहु के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने हेतु लिखित आदेश होने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया । धान खरीदी प्रभारी भीष्मदेव पटेल के कहने पर डाटा एण्ट्री ऑपरेटर शौनक नायक के द्वारा ट्रांसपोटर माड्यूल से दिनांक 14.01.2025 को 30 एवं दिनांक 15.01.2025 को 01 गेट पास जारी किया गया था एवं दिनांक 14.01.2025 एवं 15.01.2025 को 31 डीएम जारी कर फर्जी रूप से 25925 बोरा धान वनज 10370 क्विंटल स्टाक घटाया गया है । धान संग्रहण केन्द सरायपाली के धान आवक पंजी एवं सोसाइटी से जारी किन्तु संग्रहण केन्द्र को अप्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 31 गाडियों दिनांक 24.01.2025 तक अप्राप्त है। इस प्रकार श्री भीष्मदेव पटेल उपार्जन केन्द्र प्रभारी केना द्वारा धान का स्टाक घटाने के उद्देश्य से फर्जी गेटपास बनाकर डी.एम. जारी किया गया। उर्पाजन केन्द्र केना के धान खरीदी प्रभारी द्वारा दिनांक 20.01.2025 को 06 गेटपास बनाकर 06 डी.एम. जारी किया गया, उक्त गाडियों में औसत 39.00 कि.ग्रा. प्रतिबोरा धान से कम वजन प्राप्त होने के कारण उक्त गाडियों की 3150 बोरी वनज 1260.00 क्विंटल धान का संग्रहण केन्द्र में ऑनलाईन प्रविष्ठि नहीं की गई है। दिनाक 23.01.2025 को धान उर्जाजन केन्द्र केना के मैतिक स्यापन में 10373 भर्ती बोरा धान कम पाया गया है एवं खाली बारदानों की गिनती करने पर 917 नग नया खाली बारदाना अधिक एवं 1639 नग पुराना बारदाना कम पाया गया। धान उपार्जन केन्द्र में कुल 36298 भर्ती बोरा धान, बनज 14519.20 क्विंटल धान कम पाया गया, जो गंभीर अनियमितता की श्रेणी में आता है जिस हेतु उपार्जन केन्द्र प्रभारी भीष्मदेव पटेल, डाटा एण्ट्री ऑपरेटर श्री शौनक नायक एवं बारदाना प्रभारी बिरेन्द्र साहु को जिम्मेदार ठहराया गया है, जिसके विरूद्ध अनुशंसानात्मक एवं वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु प्रतिवेदित किया गया है ।
पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों के खिलाफ़ बीएनएस की धारा 3/(5) व 318 ( 4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।