Paddy procurement center ग्राम पंचायत गिंदोला में नवीन धान उपार्जन केंद्र का शुभारंभ

Paddy procurement center

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

Paddy procurement center गिंदोला धौराभाठा , घुलघुल ,भरसेला (नया) के किसानों को मिलेगा लाभ 

Paddy procurement center कसडोल !  कसडोल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गिंदोला में नवीन धान उपार्जन केंद्र का शुभारंभ कृषक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष माननीय सुरेंद्र शर्मा द्वारा फीता काट कर किया गया।

Paddy procurement center इस अवसर पर शर्मा ने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर प्रदेश व अंचल वासियों के सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की। ग्राम गिंदोला में नया धान उपार्जन केंद्र शुरू हो जाने से 4 गांव ग्राम गिंदोला, धौराभाठा, घुलघुल, भरसेला (नया) के लगभग 800 किसानों को धान बेचने में सुविधा होगी। चारो गांवो के लगभग 854.57 हेक्टर से लगभग 31404 क्विंटल धान खरीदने का लक्ष्य है।

Paddy procurement center इस अवसर पर शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस सरकार अपने किए हुए हर वायदों को निभाने का हर संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में गिंदोला, धौराभाठा, घुलघुल, भरसेला नया के सरपंच व किसानो की मांग थी कि सहकारी समिती लाहोद से पृथक कर गिंदोला मे अलग धान उपार्जन केंद्र खोला जाए।

Paddy procurement center  जिससे किसानो को जो समस्याएं लाहोद आने जाने मे होता था वो ना हो, जिसके लिए मैने संबंधित मंत्री को किसानों की समस्याओं से अवगत कराया था। जिसे मंत्री द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई और आज ग्राम गिंदोला में नवीन धान खरीदी केन्द्र का शुभारंभ किया जा रहा।

जिसमे राकेश साहू नवीन धान उपार्जन केंद्र मे धान बेचने वाले प्रथम कृषक बने। शर्मा के प्रयास से ग्राम गिंदोला में धान खरीदी केन्द्र के लिए ग्राम पंचायत गिंदोला के सरपंच घनाराम पटेल, व समस्त पंचगणो सहित लाभान्वित होने वाले चारो गावो के समस्त किसानों ने शर्मा का आभार जताया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती सुमन योगेश वर्मा (अध्यक्ष जनपद पंचायत बलौदाबाजार) डॉ. कुशल वर्मा (सभा पति जिला पंचायत बलौदाबाजार) , योगेश वर्मा (जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधी ), प्रेमप्रकाश डहरिया जनपद सदस्य, कुमार साहू सरपंच भरसेला साहू नया, के.एस.ध्रुव जी सहायक विस्तार अधिकारी बलौदाबाजार, टी.एन. साहू जी पर्यवेक्षक , आर. के.धावलकर जी, शाखा प्रबंधक बलौदाबाजार,रामनारायण पटेल (समिती प्रबंधक समिती लाहोद )

दौवाराम यादव सरपंच डोटोपार,हिरालाल ध्रुव सरपंच खटियापाटी, हरिश्चंद्र साहू, धनेशराम साहू अध्यक्ष सहकारी समिति लाहोद, नरेंद्र वर्मा,देवी लाल बार्वे,प्रताप डहरिया,मृत्युंजय वर्मा, अभिषेक पाण्डेय, झब्बूराम साहू, संदीप पांडे, राजेंद्र साहू, कमलनारायण प्रजापति, अशोक चेलक ,संतोष कुमार श्रेय उपसरपंच भरसेला नया, बालाराम साहु,शत्रुहन साहू,पंचमदास मानिकपुरी, हरिराम ध्रुव सचिव, काशीराम डहरिया, मुन्ना पटेल, भागीरथी पैकरा, विनय पटेल, रामचरण पटेल, आनंद राम पटेल, रामानंद पटेल, कल्याण सिंह नवरंगे केदारनाथ डहरिया,

चोवाराम पटेल पूर्व उपसरपंच,  तोरण डहरिया उपसरपंच गिंदोला, मयाराम पटेल, पंच राकेश पटेल, उत्तम पटेल, तिलेश शर्मा, ईश्वर पटेल, जयनारायण पटेल, ताराचंद डहरिया, वेदप्रकाश निराला, किशोर नवरंगे, दानेश्वर डहरिया, देवा निराला,पंचराम पटेल, संतोष यादव, कोटवार संतोष दास मानिकपुरी, परमेश्वर सेन प्राचार्य ,

रोशन डहरिया, भवरसिंग कुर्रे, खुमान नवरत्न,चेतन डहरिया, वामन पटेल, काशीराम पटेल, लेखराम पटेल,अश्वनी सेन,लीलाराम ध्रुव, टेकराम ध्रुव, महेंद्र पटेल,श्यामरतन यादव समस्त हेमाल सहित बड़ी संख्या मे किसानो कि उपस्थिति रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU