Comedy Poet Conference हास्य कवि सम्मेलन हुआ सफल,पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे ने अपनी हास्य कविताओं से खूब गुदगुदाया…

Comedy Poet Conference

Comedy Poet Conference नक्शा पॉइंट ने व्यक्त किया लोगों का आभार

Comedy Poet Conference रायपुर। राजधानी रायपुर में नक्शा पॉइंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक दिवसीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन कोटा गुढ़ियारी रोड स्थित पॉम ग्रीन्स में किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने शामिल होकर हास्य कविताओं का भरपूर आनंद उठाया। बहुत अधिक ठंड होने के बावजूद लोग रात 1 बजे तक अपनी अपनी जगहों पर जमे रहे और खूब ठहाके लगाए। कार्यक्रम में पद्मश्री डॉ सुरेंद्र दुबे ने अपनी हास्य कविताओं से महफिल में चार चांद लगा दिए और लोगों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया।

छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता के मया हे दुलार हे सुरेंद्र दुबे तो तिहार हे
सुरेंद्र दुबे कवि नो है छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता के मया हे
प्यार हे दुलार हे सुरेंद्र दुबे तो तिहार हे
गर्व हमारा गौरव अपना छत्तीसगढ़ के वासी है
मिल जुल कर शीश नवाओ छत्तीसगढ़ की माटी है

Comedy Poet Conference जैसी कविताओं से पद्मश्री डॉ सुरेंद्र दुबे ने कवि सम्मेलन को निखारा और भी कविगणों अपनी अपनी कविताओं को लोगो के बीच रखते हुए एकता भाईचारा का संदेश दिया।

मै गज़लों औऱ ग़ीतों से सभी का मन लुभाती हूँ
ह्रदय तक मै पहुँचती हूँ तभी सबको लुभाती हूँ
बड़ा अभिमान है मुझको मै हु महाकाल की बेटी
मगर अपनों के आगे मै ये अपना सर झुकाती हूँ
(कवित्री वैशाली शुक्ला,श्रृंगार रस)

फूलों की तरह रोज खिलो,अच्छा लगेगा
लिबास दोस्ती के सिलो, अच्छा लगेगा
फेसबुक पर मिलते हो फालतू लोगो से मगर,
गाँव जाकर भाई से मिलो, अच्छा लगेगा।
(दिनेश दिग्गज,हास्य कवि,उज्जैन)

बीबी इस करवट पड़ी उस करवट हसबैंड
एक दूजे को कर रहे गुड नाईट है सेंड
मोबाइल ले बैठे पकड़ पकड़ यकांत
घर सन्नाटा जी रहा सहमा सहमा शांत
कुंठित से कुंठित मिले सबय भए कुंटेश
भीतर बाहर बाट ते हिर श आ द्वश क्लेश
(कवि डॉक्टर सुरेश अवस्थी)

Comedy Poet Conference नक्शा पॉइंट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर आर्किटेक्ट शादिल ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी लोगों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा है कि नक्शा पॉइंट रियल स्टेट की दुनिया में खुशियां बांटने में अव्वल रुप से प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि नक्शा पॉइंट प्राइवेट लिमिटेड ने धन व व्यापार की दुनिया से अलग हटकर अपने शहर में लोगों के बीच एक खुशनुमा हंसी ठहाका वाला माहौल बनाने के उद्देश्य से इस हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया और सभी लोगों का समर्थन मिला व कार्यक्रम सफल हुआ।

Comedy Poet Conference आर्किटेक्ट शादिल ने कहा कि नक्शा पॉइंट प्राइवेट लिमिटेड हमेशा से खुशियां बांटने में अव्वल प्रयास कर रहा है चाहे वह लोगों के बीच खुशनुमा माहौल बनाने की बात हो या मध्यमवर्गीय परिवारों को कम लागत में अच्छे से अच्छा घर मकान उपलब्ध कराने की बात हो या फिर श्रमिक मजदूरों के मान सम्मान की बात हो।

हास्य कवि सम्मेलन के सफल होने की खुशी में आर्किटेक्ट शादिल द्वारा 31 दिसंबर तक के घर कंसट्रक्शन करवाने पर ऑफर के रूप में एक एक AC तोहफे के रूप में देने का ऐलान भी किया है।

Comedy Poet Conference इस कार्यक्रम में पार्षदगण, नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी एवं पुलिस प्रशासन व NIT रायपुर आर्किटेक्चर विभाग के सदस्य व हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU