OTT Panchayat 4: हो गया एलान.. इस दिन से लगेगी ‘फुलेरा’ की ‘पंचायत’

OTT Panchayat 4

भारतीय ओटीटी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित वेब सीरीज ‘पंचायत’ के चौथे सीजन की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. सीरीज के 5 साल पूरे होने के खास मौके पर मेकर्स ने यह जानकारी दी.

 

 

पंचायत सीरीज का नया सीजन 2 जुलाई 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो में स्ट्रीम होगा. इस सीरीज के तीनों सीजन को दर्शकों का जमकर प्यार मिला.

तीसरे सीजन के साथ ही फैंस इसके नए सीजन की मांग कर रहे थे. जैसे ही नए सीजन का एलान हुआ उसके बाद से  सोशल मीडिया में #PanchayatSeason4 ट्रेंड कर रहा है.