कोलकाता। विश्व प्रसिद्ध फुटबॉलर लियोनल मेसी के तीन दिवसीय भारत दौरे ‘GOAT इंडिया टूर 2025’ की शुरुआत कोलकाता से हुई, लेकिन सॉल्ट लेक स्टेडियम में उनका कार्यक्रम अव्यवस्था और हंगामे की भेंट चढ़ गया। मेसी मात्र 20 मिनट के लिए स्टेडियम में मौजूद रहे और जल्दी चले गए, जिससे हजारों प्रशंसक नाराज हो गए।
प्रशंसकों ने मेसी की झलक नहीं मिलने पर कुर्सियां उखाड़ीं, बोतलें फेंकीं, पोस्टर फाड़े और मैदान पर घुसने की कोशिश की। कई प्रशंसकों ने 5 हजार से 15 हजार रुपये तक के टिकट खरीदे थे, लेकिन वीवीआईपी और सुरक्षा घेरे के कारण वे मेसी को ठीक से देख नहीं पाए। घटना में कुछ लोग घायल भी हुए।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस अव्यवस्था पर गहरा अफसोस जताया और मेसी तथा प्रशंसकों से माफी मांगी। उन्होंने एक उच्चस्तरीय जांच समिति गठित की है, जिसमें सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में जांच होगी।
पुलिस ने मुख्य आयोजक सताद्रू दत्ता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि टिकट की राशि वापस करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। भारतीय फुटबॉल महासंघ ने स्पष्ट किया कि यह उनका आयोजन नहीं था।
मेसी अपने साथी खिलाड़ियों लुईस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल के साथ कोलकाता पहुंचे थे। उन्होंने अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअल उद्घाटन भी किया। कोलकाता के बाद उनका दौरा हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली में जारी रहेगा।